कोंडागाँव पुलिस प्रशासन ने जनकल्याणकारी योजनाओं हेतु लगाया विशेष शिविर
कोंडागाँव । शासन की जनसुविधा संबंधी एवं कल्याणकारी योजनाओं को सुदूर एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीणों तक पहुचाने की दिशा में पुलिस अधीक्षक कोंडागांव श्री सुजीत कुमार (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना मर्दापाल में आज दिनांक 24 जून 2019 को एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में आधार कार्ड बनवाने, राशन कार्ड बनवाने , 05 लाख की लिमिट का स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ लेने तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से कुदुर, तुमडीवाल, बेचा, किलम, टेटम, कडेनार, हडेली एवं अन्य धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित हुए । शिविर में ग्रामीणों की भीड़ प्रातः 10 बजे से देर शाम तक बनी रही। शाम 5 बजे तक लगभग 100 से ज्यादा ग्रामीणों ने आधार कार्ड का लाभ पाया वहीं 20 से ज्यादा को मौके पर 05 लाख की लिमिट का स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ मिला, 25 से अधिक लोगों ने शिविर में बैंक खाते का लाभ प्राप्त किया, 35 से अधिक लोगो से राशन कार्ड के आवेदन प्राप्त हुए। थाना परिसर में ग्रामीणों के मध्याह भोजन की व्यवस्था भी की गई।