छत्तीसगढ़

हमारे छत्तीसगढ़ के होनहार मरार पटेल के डगेश्वर प्रसाद पटेल जी जिसने अपने समाज के साथ साथ हमारे राज्य छत्तीसगढ़ का भी मान बढ़ाया Dageshwar Prasad Patel of the promising Marar Patel of our Chhattisgarh, who along with his society raised the value of our state Chhattisgarh.

हमारे छत्तीसगढ़ के होनहार मरार पटेल के डगेश्वर प्रसाद पटेल जी जिसने अपने समाज के साथ साथ हमारे राज्य छत्तीसगढ़ का भी मान बढ़ाया है ,डगेश्वर पटेल जी का (साहयक आयुक्त ) के पद पर चयन हुवा है केंद्रीय विद्यालय जम्मू छेत्र में उपयुक्त ,केन्दीय विद्यालय संगठन के पद पर हुवा है ,घर परिवार और पटेल समाज मे खुशी की लहर है ,डगेश्वर प्रसाद पटेल जी जो छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम ब्यक्ति है जो इस पद पर हुवा है, जो जांजगीर चाम्पा जिले के गाँव चारपारा बलौदा के निवाशी है

 

,श्रीमती भगवन्तिन ताराचंद पटेल ,के सुपुत्र है ,भाई स्व,टेकराम पटेल के अनुज ,एस, आई श्री सुखनंदन पटेल के भईया जी थे इससे समाज मे बहुत ही खुशी के लहर है ,पूरे समाज से सभी पद अधिकारी उनको आशीर्वाद और बधाई देते हुए ,पूरन लाल पटेल जी ने ग्रुप के माध्यम से हम सबको सूचना दी ।
न्यूज रिपोर्टर विनोद पटेल छत्तीसगढ़

Related Articles

Back to top button