![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/07/IMG-20210702-WA0301.jpg)
बिलासपुर। राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस पर समाजिक कार्यकता प्रभात राय ने अपने सिरर्गिट्टि क्षेत्र मे डॉक्टरो एवं नर्शों को गुलाब फुल भेंट करते हुए हाथ जोड़कर और शीश झुकाकर प्रणाम किया। इस अवसर पर प्रभात राय ने कहा की कोरोनाकाल में डाक्टरों एवं नर्शों ने जिस कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया है उसकी प्रशंसा शब्दों में करना असंभव है। प्रभात राय ने सभी डॉक्टर नर्स मेडिकल स्टाफ और जो भी इस कोरोना काल मे लोगों की मदद किये है उनके अच्छे स्वास्थ की कामना की। इसके साथ ही सिरर्गिट्टि क्षेत्र के डॉक्टरो को डॉक्टर डे पर गुलाब फुल देकर सम्मानित किया। इसमे मुख्य रूप से सुमीत सिंह उपस्थित रहे।