बिलासपुर। राष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस पर समाजिक कार्यकता प्रभात राय ने अपने सिरर्गिट्टि क्षेत्र मे डॉक्टरो एवं नर्शों को गुलाब फुल भेंट करते हुए हाथ जोड़कर और शीश झुकाकर प्रणाम किया। इस अवसर पर प्रभात राय ने कहा की कोरोनाकाल में डाक्टरों एवं नर्शों ने जिस कर्तव्यपरायणता का परिचय दिया है उसकी प्रशंसा शब्दों में करना असंभव है। प्रभात राय ने सभी डॉक्टर नर्स मेडिकल स्टाफ और जो भी इस कोरोना काल मे लोगों की मदद किये है उनके अच्छे स्वास्थ की कामना की। इसके साथ ही सिरर्गिट्टि क्षेत्र के डॉक्टरो को डॉक्टर डे पर गुलाब फुल देकर सम्मानित किया। इसमे मुख्य रूप से सुमीत सिंह उपस्थित रहे।
Related Articles
आयुर्वेद अस्पताल में 275 बच्चों का हुआ स्वर्ण प्राशनरोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही शारीरिक मानसिक विकास में होता है मददगार
June 10, 2024
एचएससीएल कॉलोनी में चौदह साल के किशोर को हुआ डेंगू: Fourteen year old teenager got dengue in HSCL Colony
September 18, 2021
Check Also
Close
-
(no title)June 13, 2024