हत्या के आरोपी चंद घंटे में गिरफ्तार पूर्व रंजीश के चलते की गई थी हत्या

दुर्ग – उरला रोड़ दुर्ग में युवक की रक्तरंजित लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई, शव की जानकारी मिलते ही मोहन नगर पुलिस मौके पर पहुच विवेचना में जुट गई, युवक की पहचान भरद्वारा उर्फ चप्पू ठाकुर के रूप में की गई, जो मृत्त चित्त अवस्था में घासफुस पानी खेत में पड़ा था जिसके पेट में करीब 7-8 जगह पर किसी नुकीले धारदार हथियार के गंभीर चोट के निशान थे, बाये पेट के अंतड़ी बाहर निकली हुई थी साथ खून भी निकला हुआ था और हाथ की अंगुली एवं गले में चोट खरोंच के निशान थे जिसको देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता था की किसी ने बेरहमी से इस हत्त्या को अंजाम दिया है, घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी मोहन नगर ब्रिजेश कुशवाहा ने उच्चअधिकारीयों के निर्देशन में अपराध कायमी करते हुए टीम गठित कर जांच शुरू कर दी, जिसके बाद संदेह के आधार पर आरोपी तोरन सोनी उर्फ छोटू, पवन पटेल और मुकेश साहू को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू की, जिसके बाद आरोपियों ने कृत्य किया जाना स्वीकार कर लिया, जिसके बाद आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा दिया गया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना मोहन नगर स्टाफ सहायक उप निरीक्षक किरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक रमेश भार्मा, राजेश देवांगन,अशोक साहू, आरक्षक अलाउद्दीन, नरेन्द्र सहारे ,अजय विश्वकर्मा , मनीष अग्निहोत्री, हीरामनसाहू , ओम प्रकाश देशमुख , सकील खान ,प्रशांत पाटनकर, राजेश साहू , रोमनाथ विश्वकर्मा, धीरेन्द्र यादव,चित्रसेन साहू , पास्य खान एवं प्रदीप टाकुर की सराहनीय भूमिका रही ।