छत्तीसगढ़

कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान टीकाकरण केंद्र पिरदा के निरीक्षण किया

छत्तीसगढ़ बेमेतरा ( बेरला ) ग्राम पंचायत पिरदा में 26,27 जून 2021 को कोविड -19 वैक्सिन टीकाकारण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमे ग्राम गब्दा में 10 लोगो ने टीकाकरण केंद्र में उपस्थित होकर वैक्सीलेशन किया गया । ग्राम पिरदा में दिनांक 27 जून को 90 टीका लगवाये है कुल 100 ब्यक्तियों का टीकाकारण हुआ । बेमेतरा कलेक्टर भोसकर विलास संदीपान 27 जून रविवार को बेरला ब्लाक के टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया ग्राम पिरदा , गुधेली , कुम्हि , में तहसीलदार बेरला नायब तहसीलदार बेरला बी.एम.ओ. बेरला , कलेक्टर बेमेतरा के साथ उपस्थित रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी श्रीमती अनिता सोनी आर एच ओ शिक्षा विभाग के कर्मचारी सुरेंद्र देवदास , अनिल कोशे , गोकुल मंडावी , शिक्षक राजस्व विभाग से नरेश वर्मा पटवारी पंचायत विभाग से सविता वर्मा सचिव , अविनाश मंडरीया रोजगार सहायक दानिराम देवदास कोटवार आँगबाड़ी कार्यकर्ता मीना परगनिहा , रूपेश्वरी वर्मा , परेटन देवदास पंचायत सेवक मितानिन सरोज वर्मा , गंगोत्री वर्मा , अमरीका देशलहरे , मंजु चेलक टीकाकरण केंद्र पिरदा में उपस्थित होकर वैक्सीलेशन कार्य मे सहयोग किया गया ।

28 जून को पिरदा में टीकाकरण शिविर का मुनादी किया गया है 18 + आयु वर्ग एवं 45+ आयु वर्ग के नागरिकों को कोविड -19 टीकाकरण के लिए अपील किया गया ग्राम पंचायत पिरदा के जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य श्रीमती हर्षलता चंद्रहास वर्मा , सरपंच श्रीमती चित्ररेखा महिलांग , उपसरपंच गोपाल निषाद एवं समस्त पंचो के सहयोग से ग्राम पंचायत पिरदा को शतप्रतिशत वैक्सिनेशन के लिए ग्रामवासियो से विनम्र अपील किया कि टीकाकरण केंद्र में उपस्थित होकर टीका लगवाये ।

Related Articles

Back to top button