फर्जी हाजरी भर, जमा किया गया मस्टरोल,,हुई शिकायत ,,जल्द होगी कार्यवाही

फर्जी हाजरी भर, जमा किया गया मस्टरोल,,हुई शिकायत ,,जल्द होगी कार्यवाही
छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार रिपोर्ट बिनोद
रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत तालाब गहरीकरण में फर्जीवाड़ा होने की शिकायत सामने आई है। मामला है जनपद पंचायत बलौदाबाजार के अन्तर्गत आने वाली ग्राम कोहरौद का। यंहा सचिव के बगैर स्थानापन्न सरपंच और उपसरपंच के द्वारा मिली भगत कर 3 दिनों की हाजरी को 6 दिनों तक बढ़ाकर पंचायत सचिव के बगैर सील व हस्ताक्षर के जनपद पंचायत बलौदाबाजार में जमा कर दिया गया। उक्त मामले की जानकारी होने पर पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा ने शीघ्र ही उक्त मामले की शिकायत जिला व जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बलौदाबाजार को लिखित में शिकायत दिया गया। पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा के द्वारा दिये गये शिकायत में बताया गया है कि स्थानापन्न सरपंच खेलीन बाई धीवर एवं उपसरपंच सत्यनारायण घृतलहरे के द्वारा मिली भगत कर मनरेगा के तहत किये गए तालाब गहरीकरण कार्य में घोर अनियमितता बरती गई है। जिस पर तत्काल रोक लगाने व प्रशासन को उचित कार्यवाही करने के लिए लिखित में आवेदन संबंधित विभाग में दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि ग्राम कोहरौद में मनरेगा के तहत भाठा तालाब गहरीकरण का कार्य के लिए 9 लाख 95 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मिला है। जिसमें दूसरे सप्ताह के लिए 670 मजदूरों का मांग पत्र के आधार पर मस्टर रोल 9 जून 2021 को जनपद पंचायत बलौदाबाजार से जारी किया गया। वही, 10 जून को तेज बारिश होने की वजह से कार्य प्रारंभ नहीं कराया जा सका। 11 जून से भाठा तालाब गहरीकरण का कार्य शुरू किया गया जो लगातार 3 दिनों तक चला। 14 जून को सुबह से बारिश होने की वजह से मनरेगा का कार्य नहीं कराया जा सका। तालाब गहरीकरण फिर से चालू नहीं हो पाने की स्थिति में गांव के वरिष्ठ लोगों से पंचनामा भी तैयार किया गया। लगातार बारिश होने के चलते 15 जून को भी कार्य नहीं कराया गया है। जिसके बाद 18 जून को उक्त भाठा तालाब का मस्टर रोल जनपद पंचायत में देने के बाद पंचायत सचिव हरिकिशन वर्मा को जानकारी लगने पर सरपंच खेलिन बाई फेकर और उपसरपंच सत्यनारायण घृतलहरे द्वारा सचिव को बिना जानकारी दिये दोनों मिलकर 424 मजदूरों का 3 दिनों की जगह 6 दिनों का फर्जी हाजरी चढ़ाकर पंचायत सचिव के हस्ताक्षर किये बगैर ही जनपद पंचायत में जमा कर दिया गया। सचिव को उक्त मामले की जानकारी मिलने पर शीघ्र ही जिला और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखित में शिकायत दर्ज कराकर मूल्याकंन पर रोक लगाते हुए कार्यवाही की मांग किये है।
ज्ञात हो कि उपसरपंच सत्यनारायण घृतलहरे के द्वारा पंचायत सचिवों की हड़ताल अवधि होने के बावजूद 5 जनवरी 2021 को ग्राम पंचायत के सामान्य बैठक कार्यवाही की फर्जी नकल पंजी तैयार कर प्रस्ताव क्र. 3 का उल्लेख करते हुए सेवक राम पिता ननकू साहू को कृषि विभाग के किसान मित्र के पद पर नियुक्ति संबंधी प्रस्ताव जारी किया गया था। जिसकी शिकायत पूर्व सरपंच रंजीत नवीन शुक्ला द्वारा अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष कार्यवाही के लिए लिखित में शिकायत की गई थी जिसकी भी जांच अभी तक लंबित है।
वही सीईओ अनिल कुमार झा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी
जनपद पंचायत बलौदाबाजार ने मामले की जांच कर करवाही की बात कही है