खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

डेंगू के खिलाफ़ विधायक ने छेड़ा मुहिम, अब घर-घर पहुंचेंगे कार्यकर्ता

भिलाई | मानसून के आते ही डेंगू अलर्ट अभियान में जुट चुके विधायक देवेंन्द्र सप्ताहभर से वार्डों के निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं, इसी कड़ी में उन्होंने घर-घर जागरूकता फैलाने की मुहिम की शुरुआत की है जिसके अंतर्गत स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं वार्डों के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में डोर टू डोर सघन जनसम्पर्क कर जागरूकता से जुड़े पाम्पलेट वितरण किया जाएगा इसी के साथ लाउड स्पीकर एवं अन्य साधनों के जरिये जन जन तक डेंगू के बचने के उपाय एवं जांच से जुड़े जानकारी पहुंचाई जाएगी।

इस मुहिम की शुरुआत करते हुए विधायक ने इसका एक पोस्टर भी लांच किया है, जिसमें डेंगू रोकथाम से लेकर इससे बचाव से जुड़े जानकारी दी गई है।

Related Articles

Back to top button