खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रदेश की जनता की मन की है ये बात भूपेश है तो भरोसा है

दुर्ग। अय्युब खान पूर्व अध्यक्ष युवा कांग्रेस लोकसभा दुर्ग ने बताया की कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,मंत्रिमंडल सदस्य और कांग्रेस के विधायकों ने अपनी सक्रियता जनसेवा की भावना से किये गये कार्य ने भूपेश सरकार के ढाई साल का कार्यकाल कोरोना संकट की चुनौती होते हुये भी शानदार बेमिसाल बना दिया । कांग्रेस सरकार के आने के आगे 1 एक वर्ष तक चुनावी वर्ष रहा जैसे संसाद चुनाव,नगरीय निकाय चुनाव और ग्रामीण सरकार  पंचायत चुनाव था जिसके कारण आदर्श अचार सहींता लागू रही है नयी योजना की घोषणा और बहुत सी योजना को अचार संहिता के अमलीजामा पहनाने समय लगा जैसे ही चुनाव ख़त्म हुवा वैसे ही करोना संकट आ गया और जो आज तक प्रभावित कर रहा है ऐसे में भूपेश सरकार ने शानदार कार्य करते रहे , बेहद कुशल प्रबंधन के वजह से छत्तीसगढ़ करोना का कुप्रभाव बचा रहा एवं कंट्रोल में रहा और सरकार अपने घोषणा पत्र के अनुरूप किसानो ,बेरोजग़ारों ,मध्यमवर्गीय जनता,गऱीबों जनता ,महिला एवं छात्रों के लिये बेहतरी के लिये निरंतर कार्य करती रही जैसे की सरकार की कुछ प्रमुख योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना , किसानो की कजऱ़् माफ़ी , फ्ऱी में प्रदेश की जनता को वैक्सीन लगवाना ,प्रदेश सरकार की मुस्तैदी के कारण नक्सलवारदातों में कमी होना ,कोरोना संकट में गऱीबों को मुफ़्त राशन देना ,अपने आप में विश्व में ध्यान खिचने वाली गोबर खऱीदकर खाद बना कर योजना गौपालाक और गौवश को सम्मान देते हुये मुख्यमंत्री गौधन योजना , बिजली बिल आधा करना , बेरोजग़ारों  को रोजग़ार देने के लिये लगातार पुलीस भर्ती ,स्वास्थ्य विभाग में भर्ती ,शिक्षा विभाग में भर्ती ,बेरोजग़ारों को कार्य देने के लिये शासकीय विभाग में ई क्लास में  पंजीयन करवाकर कार्य आबँटन करना एवं लगातार अनेक विभागों में 15 साल से रोकी गयी भर्ती पुन: चालू करना,निजी स्कूलो के लगाम के लिये फ़ीस नियामक आयोग का गठन ,दूरस्थ जंगल वासी एवं आदिवासी के द्वारा बनायी गयी वनोपज को अधिक मुल्य में खऱीदना ,  सरकारी स्कूल को लगातार सभी ज़िला खोला जाना जिसका फ़ायदा सीधा गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार में मिलना एवं उद्योगो और उद्योगपतियो प्रोत्साहित करना नये उद्योग को लगवाने लिये बढ़ावा देना कई महतपूर्ण योजना लाना और लगातार सड़कों ,नहर , डेम ,अस्पताल ,स्कूल कालेज खोले जाना और हज़ारों करोड़  का प्रदेश विकास का कार्य चालु होना और घोषणा ये सभी योजना इस सरकार की इस करोना संकट  में भी करना बहुत बड़ी उपलब्धि है !
इस लिये ये बात आजकल बहुत से नेता अपनी अपनी मन की बात करते है पर सच्चाई ये है कि छ.ग. जनता की मन की बात है की भूपेश है तो भरोसा है

Related Articles

Back to top button