खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सवा माहिने बाद खुली शराब दुकानों मे जमकर उमड़ी भीड़, उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

अलसुबह से बिखरी शराब दुकानों में रौनक

 

भिलाई। कोरोना वायरस के चलते लगी तीसरे चरण के लॉकडाउन में आज सरकारी शराब की दुकाने खुलते ही सैलाब की तर्ज में मदिरा प्रेमी उमड़ पड़े। अलसुबह से ही शहर के सभी शराब की दुकानो में रौनक बिखरने लगी। अनेक लोगों ने तो मार्निंग वाक पर घर से निकले और फिर नजदीकी शराब की दुकान में जाकर लाइन लगा लिया। इस दौरान पुलिस के जवानों की तैनाती भी एहतियातन सुनिश्चित रखी गई।

 

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए पिछले 40 दिनों से लॉकडाउन के बाद आज राज्य सरकार ने अंग्रेजी एवं देशी शराब दुकानों को खोल दिया। आज सुबह शराब दुकान खुलते ही बड़ी संख्या में मदिरा प्रेमी उमड़ पडे, हालांकि जिला प्रशासन द्वारा सभी शराब दुकानों में सोशल डिस्टेंटिंसग का पालन के साथ ही शराब बिक्री के लिए आदेश जारी किया था लेकिन आज दुर्ग-भिलाई के सभी शराब दुकानों में जमकर सोशल डिस्टेंटिसग की धज्जियां उड़ाई गई। यहां तक कि अधिकांशतर शराब प्रेमी मास्क भी नही लगाये थे। यहां लोगों में करोनो का डर से महत्वपूर्ण लोगों द्वारा किसी भी तरह शराब लेना महत्वपूर्ण दिखाई दिया। यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने पुलिस नजर तो आई लेकिन वे मूकदर्शक बनकर खड़ी रही। वहीं कई शराब दुकानों में लोगों मास्क पहने हुए तो थे लेकिन कई शराब दुकानों मे अधिकांशतर लोग बिना मास्क के नजर आये। पौवा पीछे 10 से 20 रुपए की बढ़ोतरी के बावजूद मदिरा प्रेमियों में शराब खरीदने होड़ मची रही। भीड़ का आलम ऐसा रहा कि लोगों को दो से तीन घंटे लाइन में लगे रहने के बाद शराब खरीदने का मौका मिल पाया। लोग सुबह होने से पहले ही दुकानों के पास पहुंचकर लाइन में खड़े हो गए थे। कुछ ऐसे भी मदिरा प्रेमी लाइन में खड़े नजर आये जो मार्निंगवाक वाली ड्रेस पहने हुए थे। मदिरा प्रेमियों की बेतहाशा भीड़ के चलते भिलाई-दुर्ग के सभी शराब की दुकानों में रौनक बिखरी रही। भीड़ के चलते किसी तरह का विवाद न हो इसके लिए पुलिस और आबकारी विभाग के जवानों को तैनात रखा गया।

सुपेला के राजेन्द्र प्रसाद रोड पर स्थित शराब की दुकान में भीड़ काफी अधिक होने से अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई। नेहरू नगर से आगे बटालियन के पास देशी और विदेशी शराब की दुकान के सामने मेले जैसा माहौल बना रहा। ऐसी ही तस्वीर दुर्ग शहर के सभी शराब दुकानो के पास भी नजर आई। पावर हाउस के नंदिनी रोड तथा एसीसी चौक के पास की शराब दुकानों में भी सुबह-सुबह ही मदिरा प्रेमी कतारबद्ध हो गए थे। भिलाई-3 चरोदा के शराब दुकानों में भी आज लगातार 43 दिन तक बंद रहे के बाद खुलते ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी। उमदा रोड के देशी व विदेशी शराब दुकानों में 9 बजे बिक्री शुरू होने से पहले ही लगभग 40 मीटर लंबी लाइन लग चुकी थी। दोपहर तक यह लाइन उमदा रोड तक पहुंच गई थी। सड़क पर भी लोगों के द्वारा अपने वाहन खड़े किए जाने से अव्यवस्था के साथ यातायात बाधित होता रहा। चरोदा में काली मंदिर के पीछे स्थित देशी विदेशी शराब दुकान में सुबह होने से पहले मदिरा प्रेमियों की भीड़ सैलाब की तर्ज पर उमड़ पड़ी।

 

फिजिकल डिस्टेंस की उड़ी धज्जियां

 

शराब दुकानों के 43 दिन बाद खुलते ही उमड़ी बेतहाशा भीड़ के चलते कोरोना संक्रमण रोकने फिजिकल डिस्टेसिंग के फरमान की धज्जियां उड़ गई। हालांकि दुकानों में एक निश्चित दायरे के भीतर फिजिकल डिस्टेसिंग अपनाते हुए शराब खरीदने की व्यवस्था बनाई गई है। लेकिन उस दायरे के बाहर कतारबद्ध होकर खड़े मदिरा प्रेमियों के द्वारा फिजिकल डिस्टेसिंग का पालन करने के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखी। मौके पर मौजूद पुलिस और आबकारी विभाग के जवान भी अनदेखा करते रहे।

राशन मांगने वाले भी लाइन में दिखे

कोरोना संक्रमण को रोकने लॉकडाउन घोषित होते ही प्रशासन और निजी संस्थाओं की ओर से जरुरतमंदों को राशन का निशुल्क वितरण किया जाता रहा। आज शराब दुकानों के खुलते ही कतार में लगी भीड़ के बीच कुछ ऐसे चेहरे भी नजर आये जो लॉकडाउन के चलते काम छिन जाने का हवाला देकर दानदाता समाजसेवियों से राशन मांग रहे थे। अभी पार्षद निधि से भी राशन की खरीदी होनी है। अनेक लोग अपनी आर्थिक स्थिति जर्जर होना बताकर पार्षदों से कल तक राशन मांग रहे थे आज उसमें से कई लोग शराब खरीने लाइन में खड़े थे।

Related Articles

Back to top button