छत्तीसगढ़

भूपेश सरकार ने बिताएं ढाई वर्ष सफलता एवं उपलब्धियों भरा ।

।। भूपेश सरकार ने बिताएं ढाई वर्ष सफलता एवं उपलब्धियों भरा ।।

।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

।। छत्तीसगढ़ प्रदेश में भूपेश सरकार का बीते ढ़ाई वर्ष का कार्यकाल छत्तीसगढ़ के सभी वर्ग के जनता के विकास के अनुरूप रहा सरकार ने सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखकर बीते ढ़ाई वर्ष में कार्य किया। उन्होंने जैसा कि भारत देश कृषि प्रधान देश है खासकर छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है और धान का उपज किसान करते आ रहे हैं प्रदेश सरकार ने कृषि एवं किसान को अपने बीते ढाई वर्ष के कार्यकाल का केंद्र बिंदु मानकर उनके हित में अनेकों कार्य किए अनेकों फैसले लिए। उन्होंने किसानो के गांव, गाली और घर को उजाला करने के लिए बिजली बिल को हाफ करना, कर्जा को माफ करना जैसे बड़े कदम उठाकर निश्चित ही धरती पुत्रों के लिए अविस्मरणीय एवं अद्वितीय कार्य किया है ।
सरकार का योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी ही किसान, कृषि एवं पशुधन को उन्नत करने के दृष्टिकोण से लागू किया गया सफल योजना है। गोधन न्याय योजना में छत्तीसगढ़ के सरकार न केवल आम जनता के लिए बल्कि देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी श्वेत क्रांति लाने में अहम भूमिका निभाने वाली गौ माता का भी ध्यान रखा गया है। सरकार के बीते ढाई वर्ष के उपलब्धियों को समाचार पत्र के माध्यम से सुमित पाल (रोमी) खनूजा प्रदेश उपाध्यक्ष इंटक ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के कार्य से आम जनता एवं जनमानस को सुकून मिल रहा है लेकिन जैसा कि वर्तमान राजनीति में परंपरा ही बन चुका है की सत्ताधारी पार्टी चाहे कितने ही अच्छे ढंग से कार्य कर ले मानो उनकी कमियां निकालना और बुराई करना विपक्ष का धर्म ही बन गया हो। ऐसे लोग भूपेश सरकार के नीतियों को गले से नहीं उतार पा रहे हैं। सुमित पाल (रोमी) खनूजा ने बताया कि इस बात को छत्तीसगढ़ के आम जनता को एकमत से स्वीकार करना होगा की कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण काल वैश्विक महामारी कहे जाने वाले समय में भी छत्तीसगढ़ के चुस्त-दुरुस्त भूपेश सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार से किसी भी विभाग में दखलंदाजी न करते सभी विभागों के लिए समुचित ढंग से व्यवस्था करना। न कि किसान बल्कि अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए भी हित भरा फैसला लेकर उन्होंने अपने ढाई साल के कार्यकाल में यह साबित कर दिया कि वह छत्तीसगढ़ वासियों के सच्चे सेवक एवं हितैषी है। भूपेश सरकार के कार्यकाल में कांग्रेस के घोषणा पत्र में किए गए वादों को भी पूरा कर लिया गया है। अभी उनके पास ढाई साल का कार्यकाल बचा है, निश्चित ही यह आने वाला ढाई साल छत्तीसगढ़ के लिए किसी स्वर्णिम युग से कम नहीं होगा। भूपेश सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ को एवं यहां की जीवन शैली को बेहतर बनाए जाने की घोषणा भी संवेदनशीलता पूर्वक पूर्ण कर ली जाएगी। इसमें भी आगामी ढाई साल में सफलता प्राप्त कर ली जाएगी, ऐसा समय और परिस्थिति का सफल अनुमान साबित होगा ।।

Related Articles

Back to top button