Korba Crime News: कोरबा में पुलिस के 6 जवान सस्पेंड.. SP के एक्शन से अमले में हड़कंप, डीजल चोरी की वारदात से जुड़ा है पूरा मामला..

Korba Police busted the diesel theft case: कोरबा: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर जिले में जुआ, सट्टा, अवैध शराब, नारकोटिक्स, अवैध कोयला और डीजल चोरी जैसी गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में थाना दीपका की पुलिस टीम ने डीजल चोरी के एक बड़े मामले में सफलता हासिल की है।
Korba Crime Latest News in Hindi
क्या है घटना?
दरअसल SECL गेवरा परियोजना के सुरक्षा अधिकारी ने थाना दीपका में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। आवेदन के अनुसार, 22 दिसंबर की रात एक बोलेरो वाहन (नं. सीजी 12 बीएल 6960) में सवार कुछ अज्ञात व्यक्ति खदान के भीतर से डीजल चोरी करते पकड़े गए थे। जब सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो आरोपी चोरी का डीजल लेकर फरार हो गए।
पुलिस की कार्रवाई
Korba Police busted the diesel theft case: दीपका थाना के प्रभारी प्रेमचंद साहू की अगुवाई में पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए सभी सात आरोपियों को उनके अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से कुल 67 जरीकेन में भरा 2345 लीटर डीजल और घटना में इस्तेमाल दो बोलेरो वाहन बरामद किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों में से एक बोलेरो वाहन में SECL का सिक्योरिटी पास भी मिला, जिसका उपयोग खदान में प्रवेश के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने इस पास की वैधता और इसके दुरुपयोग की भी जांच शुरू कर दी है।
जांच और अन्य आरोपियों की तलाश जारी
Korba Police busted the diesel theft case: गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस ने यह भी बताया है कि, इस वर्ष अब तक लगभग 15,000 लीटर अवैध डीजल जब्त किया जा चुका है।
संदिग्ध पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई
हैरानी की बात यह है कि, इस मामले में साइबर सेल कोरबा के प्रधान आरक्षक राजेश कंवर, आरक्षक कमल कैवर्त्य (थाना हरदीबाजार), तिलक पटेल (थाना हरदीबाजार), धीरज पटेल (थाना कुसमुंडा), त्रिलोचन सागर (थाना कुसमुंडा) और आरक्षक रितेश शर्मा (साइबर सेल कोरबा) की गतिविधियों को संदिग्ध पाया गया। इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और मामले की प्राथमिक जांच नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल पाठक को सौंपी गई है।
गिरफ्तार आरोपी
- पुरुषोत्तम कुमार यादव (34 वर्ष) – निवासी बगडबरी पारा, थाना बलौदा, जिला जांजगीर-चांपा
- देवचरण चौहान (19 वर्ष) – निवासी विजय नगर दीपका, थाना दीपका, जिला कोरबा
- राजेंद्र साहू उर्फ कुनाल (20 वर्ष) – निवासी कराडी, थाना बाराद्वार, जिला शक्ति
- शेख उर्फ बिट्टू (28 वर्ष) – निवासी ज्योति नगर मुक्तिधाम के पास, थाना दीपका, जिला कोरबा
- अर्जुन सिंह (18 वर्ष) – निवासी शांति नगर बल्गी, थाना बाकी मोगरा, जिला कोरबा
- देवानंद खूंटे (19 वर्ष) – निवासी खमदई पारा खिसोरा, थाना बलौदा, जिला जांजगीर-चांपा
- रवि बरेठ (25 वर्ष) – निवासी खोखरा (ठाकुर देव), थाना कोतवाली, जिला जांजगीर-चांपा
Read Also: Year Ender 2024 : साय सरकार के कामकाज के लिए जाना जाएगा साल 2024, पूरे किए गए बड़े-बड़े वादे
Korba Police busted the diesel theft case: कोरबा पुलिस के इस तेज और कठोर कदम से डीजल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की उम्मीद है। जांच के दौरान अन्य संदिग्ध पहलुओं को भी उजागर करने की तैयारी की जा रही है।
थाना दीपका 29-12-2024 by satya sahu on Scribd