![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210617-WA0019.jpg)
कबीरधाम जिले के ब्लाक पंडरिया सहारा ऑफिस के ब्रान्च मैनेजर शमीम खान के खिलाफ जनता में आक्रोश fir की मांग करते उपभोक्ताओं ने दी चेतावनी ।
आपको बता दे की जिले के पंडरिया ब्लॉक का यह पूरा मामला सामने आया है जहाँ सहारा इंडिया कंपनी और उसके मैनेजर शमीम खान पर लगभग 4 करोड़ का भुगतान नही किये जाने को लेकर अभिकर्ताओ में खासी नाराजगी देखने मिल रही विगत दो सालों से लोग ऑफिस के चक्कर काट कर थक चुके हैं पर आज तक उनके पैसे नही मिले साथ ही ब्रांच मैनेजर शमीम खान विगत कई दिनों से कार्यालय भी नही जाने की शिकायत लगातार मिलते आ रही है आपको बता दे की शमीम खान पंडरिया ब्रान्च मैनेजर के साथ साथ वर्तमान में कवर्धा मुस्लिम ट्रस्ट के अध्यक्ष (मुतवल्ली) के पद विराजमान है साथ ही अभिकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि आरोपियों पर यदि जल्द एफ आई आर नही किया गया तो कार्यालय का घेराव जाएगा ।
इस संबंध में शमीम खान से उनका पक्ष जानने हेतु कॉल+917898775553 करने पर कोई रिप्लाई प्राप्त नहीं हो पाई _सबका संदेश टीम