छत्तीसगढ़राजनीतिक

– बीज का दर्शन 5 दिन के अंदर अगर नहीं पहुंचा खाद और बीज तो सोसाइटी के सामने होगा धरना — कैलाश चंद्रवंशी

बुआई रोपाई का काम प्रारंभ – लेकिन सोसायटियो केंद्रों में अभी तक नहीं हुआ खाद — बीज का दर्शन 5 दिन के अंदर अगर नहीं पहुंचा खाद और बीज तो सोसाइटी के सामने होगा धरना — कैलाश चंद्रवंशी

*छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक है लेकिन कबीरधाम जिले के सोसाइटी केंद्र कुआमालगी दामापुर सुकली गोविंद कोलेगांव पेंड्री में आज 16 जून बीत जाने के बाद भी एक बोरी खाद और बीज नहीं पहुंच पाया है*

 

खरीफ फसल धान की रोपाई और बुवाई का काम प्रारंभ हो गया है कृषकों को बीज और खाद की सख्त आवश्यता है जिसके लिए किसान भाई रोज सुबह – शाम सोसायटी केंद्रों का चक्कर काट रहे है लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण आज 16 जून के बाद भी उक्त केंद्रों में एक बोरी खाद और बीज का दर्शन नहीं हो पाया है

 

उक्त विषय को लेकर आज भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी कृषको के साथ जिला विपणन अधिकारी कबीरधाम से मिलकर शिकायत दर्ज कराई और 5 दिवस के अंदर सोसाइटी केंद्रों में खाद और बीज नहीं पहुंचने पर सोसाइटी केंद्रों के सामने आंदोलन की चेतावनी दी

 

जिसमे प्रमुख रूप से रामविलास चंद्रवंशी जगदीश साहू रामसहारा चंद्रवंशी दुखीराम साहु शामिल थे

 

कैलाश चंद्रवंशी

प्रदेश उपाध्यक्ष 

भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़

Related Articles

Back to top button