छत्तीसगढ़राजनीतिक

सरकार के असफल ढाई वर्ष पूर्ण होने पर, वादाखिलाफी के खिलाफ करेगी भारतीय जनता युवा मोर्चा

 

 *सरकार के असफल ढाई वर्ष पूर्ण होने पर, वादाखिलाफी के खिलाफ करेगी भारतीय जनता युवा मोर्चा

कवर्धा विधानसभा कार्यालय में विरोध प्रदर्शन*-

 

*गुरुवार को होगा भाजयुमो का विरोध प्रदर्शन*

 

 भाजयुमो प्रदेश के अध्यक्ष श्री अमित साहू के निर्देशानुसार और जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अनिल ठाकुर के मार्गदर्शन में जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा सरकार की असफलता के खिलाफ विधानसभा स्तरीय विरोध प्रदर्शन कवर्धा विधानसभा कार्यालय में किया जाएगा ।

 

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ठाकुर पीयूष सिंह ने बताया कि जब से कांग्रेस की सरकार सत्ता में आयी है छत्तीसगढ़ में चारो ओर भय , भूख , और भ्रष्टाचार व्याप्त है, महिलाए और बच्चे असुरक्षित है बलात्कार और अपहरण की घटना लगातार बढ़ती जा रही है, कबीरधाम जिले की बात करें तो वनांचल रोल के आदिवासी परिवार की नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म कर उसे आत्महत्या बता दिया गया ऐसे प्रदेश में बहुत से मामले हैं,

यही कांग्रेसी चुनावी घोषणापत्र में पावन गंगाजल की कसम खा के बोले थे कि 2500 रु बेरोज़गारी भत्ता देंगे , और 1 लाख नौकरी की भर्ती करेंगे, परन्तु आज 2.5 साल में न तो बेरोजगारों को भत्ता मिला और न ही नौकरी , और शिक्षक भर्ती के नाम पर झुनझुना पहना दिया गया,

आज पूरा छत्तीसगढ़ अपराध का गढ़ बन गया है और जगह -जगह चोरी डकैती हो रहा है,यह सरकार अपने घोषणापत्र में पूर्ण शराबबंदी का संकल्प लिया था और आज कोरोना जैसे महामारी मे भी होम डिलीवरी के द्वारा घर तक शराब पहुंचाने का काम यह सरकार कर रहा है,जिससे महिलाए अपने आप को असुरक्षित समझ रही है ,

 

स्वास्थ्य सुविधा में आयुष्मान भारत भारत सरकार द्वारा 5 लाख तक इलाज में सुविधा प्रदान करती है उसको भी छत्तीसगढ़ सरकार बंद करके रखी है,

गरीब जनता के आशियाना को छीनने का काम यह सरकार किया है। मतलब ढाई साल में यह सरकार अपना जेब गर्म किया है । विकास कार्य रुक गया है और अपराध चरम सीमा पर है बलात्कार चोरी डकैती प्रति दिन बढ़ रहे है, पूरे ढाई साल में असफलता का दौर चला है इसी तारतम्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला कबीरधाम द्वारा दिनांक 17-6-2021 दिन-गुरुवार को विधानसभा कवर्धा के विधायक कार्यालय में जाकर विरोध प्रदर्शन करेगी और उसके असफलता को गिनाएगी ।

Related Articles

Back to top button