छत्तीसगढ़

बिलासपुर विजया पुरम में गरीबों के लिए मकान बना कर सरकार के द्वारा योजना के द्वारा दिया गया The scheme was given by the government by constructing houses for the poor in Bilaspur Vijaya Puram.

बिलासपुर विजया पुरम में गरीबों के लिए मकान बना कर सरकार के द्वारा योजना के द्वारा दिया गया था इन गरीबों के मकानों को और 7 वर्ष हो गए हैं उस सरकारी निवास में जिस समय मकान आवंटन किया था उस समय भाजपा सरकार थी मनमानी नहीं कर पाए और मकान तोड़ने का भी किया गया था
आज कांग्रेस सरकार आने पर कथा कथित तौर पर का कांग्रेस की एक बड़ी नेता एवं बिल्डर के इशारे पर निगम कर्मचारियों वह अधिकारियों के द्वारा गरीबों को उसे घर से बेदखल किया जा रहा है कांग्रेश की सरकार ने अपने को गरीब की सरकार एवं किसान हितैषी सरकार कलावती आती है पर कांग्रेस के एक बड़े नेता एवं बिल्डर के इशारे पर गरीबों को सरकारी आवास से बेदखल करने के लिए निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कह कर उन पर गुंडागर्दी करवाई जा रही है ताकि बिल्डर को अपने कॉलोनी बनाने में आसानी हो सके और सरकारी भूमि पर बेजा कब्जा कर सके क्योंकि कांग्रेस की सरकार 2 माफियाओं को बड़े पद पर बिठाकर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के लिए खुली छूट दे दी गई है पर आम आदमी पार्टी उन कांग्रेसी नेता और बिल्डरों को उनके मंसूबे ने कामयाब नहीं होने देंगे गरीब को लेकर आंदोलन करेंगे जरूरत पड़ी तो बिलासपुर शहर में चक्का जाम भी करेंगे शराबबंदी की गंगाजल उठाकर कसम खाने वाले भूपेश जी वह उसके नेता जमीनी दलाली शराब दलाली रेड दलाली और न जाने कितने कितने प्रकार की दलाली में शामिल है सरकार लोगों को बताती है कि छत्तीसगढ़ का राजस्व अरे न्यू शराब से सबसे अधिक आता है जबकि शराब से महज 4% रेनू ही राजस्व में आता है बाकी दलाल नेताओं की जेब में जाता है अब कार्य मंत्री के जिम में जाता है मुख्यमंत्री के जेब में जाता है छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी सरकार अपनी कमाई की खातिर गंगाजल की कसम भी भूल चुकी है राज्य को शराब से सिर्फ 4:00 बजे न्यू ही प्राप्त होता है बाकी काली कमाई मुख्यमंत्री आबकारी मंत्री नेताओं के चमचों और दलालों की जेब में आता है कुल मिलाकर सरकार जनता को लूट रही है
मुख्यमंत्री जी अपने आप दादा को भूल गए हैं चुनाव से पहले तीन वादे किए थे किसानों का कर्ज माफ करने के लिए बिजली हाफ करने के लिए और पूर्ण रूप से शराब बंदी करने के लिए वादा किया था इसी वादे में कांग्रेस अपनी सरकार बनाई
ढाई साल का कार्यक्रम भूपेश बघेल जी का खत्म हो चुका है अब टीए सदैव बाबा की पारी है क्या अपने वादे को भूल जाएंगे कि इसी तरह चलाने के लिए अपने पद को त्याग एंगे नहीं झूठा बेईमान सरकार कहना है कह लाने के लिए तत्पर है

Related Articles

Back to top button