छत्तीसगढ़

पर्यावरण संरक्षण का संदेश देतेबारगांव के ग्रामीण

छत्तीसगढ़ :- धरती को हरा भरा करने व प्रदूषण को दूर करने के लिए ग्राम बारगांव (पीपरोलडीह))में21बरगद व1पीपल के पौधे रोपित कर उसे तार जाली से सुरक्षित किया गया।इस अवसर पर शासन की महत्वपूर्ण योजना जल संरक्षण के लिए कदम उठाने पर चर्चा किया गयासाथ ही प्राणायाम के महत्व पर भी बात किया गया।चूँकि आज उपस्थित लोग योग ग्रुप से जुड़े हुए हैं।श्री सच्चिदानंद मिश्रा उपसरपंच, श्री सौरभ मिश्रा, श्री इंदरचंद जैन पूर्व सरपंच, श्री अशोक यादव पंच, श्री संजय श्रीवास्तव, श्री मुकेश साहू शिक्षक, श्री शंकर साहू शिक्षक, श्री मोहन निषाद, श्री संतराम निषाद श्री रेवा राम निषाद श्री सतीश यादव ,श्री सतीश शर्मा, श्री इतवारी राम साहू, श्री नीलमणी साहू पाहन्दा, श्री टेकराम साहू, श्री यशवंत सोनी ,राजेश कुमार यादव शिक्षक, निखिल साहू एवं दिव्यांग संघ विकासखंड अध्यक्ष बेरला श्री डोमन पाटिल उपस्थित रहे।यदि हर व्यक्ति एक पेड़ ही लगाए तो पर्यावरण हरा भरा हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button