छत्तीसगढ़

कोविड19 के साथ-साथ मौसमी बीमारियों से बचाव के उपायों की कलेक्टर ने की समीक्षा पेयजल स्त्रोतों को स्वच्छ बनाये रखने के उपायों पर दिया जोरकोविड19 के साथ-साथ मौसमी बीमारियों से बचाव के उपायों की कलेक्टर ने की समीक्षा पेयजल स्त्रोतों को स्वच्छ बनाये रखने के उपायों पर दिया जोर Collector reviews measures to prevent seasonal diseases along with Kovid 19Emphasis on measures to keep drinking water sources clean

कोविड19 के साथ-साथ मौसमी बीमारियों से बचाव के उपायों की कलेक्टर ने की समीक्षा
पेयजल स्त्रोतों को स्वच्छ बनाये रखने के उपायों पर दिया जोर
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक

नारायणपुर, 14 जून 2021- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू की अध्यक्षता में आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने जिले में कोविड-19 की की स्थिति की समीक्षा के साथ-साथ जिले में मौसमी बीमारियों एवं जलजनित बीमारियों से निपटने के लिए की गई तैयारियो की समीक्षा की और स्वास्थ्य विभाग के अमले सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने कहा कि बरसात के समय में दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रो में जलजनित बिमारियों के संक्रमण का खतरा बड़ जाता है। इससे बचाव के लिए तत्काल प्रभावी उपाय किये जाए। उन्होने कहा कि जलजनित बीमारियों के फैलने से रोकन के लिए क्लोरिनीकरण कर लिए जाए साथ ही गांवो मे जहां जलस्त्रोत है वहां स्वछत्ता बनाये रखने के उपाय करें। उन्होने कहा हैंडपंप के आस-पास साफ सफाई एवं पानी के निकास की व्यवस्था बनाये रखे, क्लोरिन डालने की व्यवस्था करे, नगरपालिका क्षेत्रों मे पानी टंकी की साफ-सफाई के साथ-साथ क्लोरिन डलवायें। इसके अलावा जिन जलस्त्रोतो से डाईरेक्ट पेयजल की सप्लाई होती है वहां प्रारंभिक एवं अंतिम स्थान के पानी की जांच की जानी चाहिए ताकि उसकी स्वस्छता की जानकारी होती रहे। बैठक में एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, डिप्टी कलेक्टर श्री गौरीशंकर नाग, वैभव क्षेत्रज्ञ, सुश्री निधि साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा0 बी.आर पुजारी, सिविल सर्जन डॉ एमके सूर्यवंशी, नगरपालिका अधिकारी मोबिल खान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जहां ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल के स्त्रोत के रूप मे कुएं उपलब्ध है वहां स्वास्थ्य विभाग ब्लिचिंग पावडर डलवायें और लोगों को साफ पानी पीने के लिए प्रेरित करें। स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमलों के पास मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की व्यवस्था करें। इसके अलावा ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों का चिन्हांकन कर ले, जहां विगत वर्षो में उल्टी-दस्त की लगातार शिकायत मिली हो वहां के लिए पहले से ही तैयारी रखे, टीमो का गठन कर ले। उन्होने मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम करने के लिए कहा है। बैठक मे कोरोना की रोकथाम के लिए निरंतर टेस्टींग करते रहे। कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने कहा कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होंने जिले में कंटेनमेंट जोन होम-आईसोलेसन वाले मरीजों की जानकारी ली। कलेक्टर ने कहा कि दुकानदारों उनके यहां काम करने वाले कामगारों उनके परिवारर के सदस्यों जो 45 वर्ष से अधिक है उनकी जानकारी लेकर उनका वैक्सीनेशन कराये। इसके साथ ही बिना मास्क एवं शासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन नहीं करने वाले लोगों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही भी करना सुनिश्चित करें। बैठक में सीएमएचओ डॉ बी.आर. पुजारी ने बताया कि जिले में कोविड-19 के कुल प्रकरणों, होम आईसालेशन में रहने वालों, कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं, वैक्सीनेशन, दवाईयों की उपलब्धता, आक्सीजन सिलेण्डर आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। टास्क फोर्स की बैठक मे कलेक्टर ने कहा कि बाहर से आने-जाने वालों की जांच करते रहे।

Related Articles

Back to top button