Gold Price Today-लॉकडाउन के बीच तीन दिन बाद फिर सस्ता हुआ सोना, फटाफट जानें 10 ग्राम के नए रेट्स-Gold Rate Today 21st May 2020 Gold Price in India Gold prices today fall for first time in 3 days | business – News in Hindi


बुलियन मार्केट में 24 कैरेट सोने (Gold Price Today) का भाव 312 रुपये प्रति दस ग्राम तक लुढ़क गया.
तीन दिन बाद गुरुवार को घरेलू बाजार में सोने (Gold Rate Today) की कीमतें फिर से गिर गई है. बुलियन मार्केट में 24 कैरेट सोने (Gold Price Today) का भाव 312 रुपये प्रति दस ग्राम तक लुढ़क गया.
कितना सस्ता हुआ सोना (Gold Price Today 21st May 2020)- 99.9 फीसदी शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने के दाम 47,298 रुपये से गिरकर 46,986 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गई है. आपको बता दें कि 15 मई को सोना 47067 रुपये पर पहुंचकर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. यह कीर्तिमान भी 18 मई को टूट गया. सोना 47861 रुपये पर पहुंच गया.
कब खुलेंगी ज्वेलरी की दुकानें- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई ज्वेलर्स दुकानें खोलने की तैयारी कर रहे हैं. माना जा रहा है के 1 जून से देश में सभी ज्वेलर्स अपनी दुकानें खोल लेंगे.
सोने के हाजिर भाव से क्या मतलब है-बाजार में आप जिस कीमत पर सोना ज्वैलर्स से खरीदते हैं, वह स्पॉट प्राइस यानी हाजिर भाव होता है. ज्यादातर शहरों के सर्राफा एसोसिएशन के सदस्य मिलकर बाजार खुलने के समय दाम तय करते हैं.ये भी पढ़ें-घर बैठे अपने EPF अकाउंट में KYC को कैसे करें ऑनलाइन अपडेट, जानें पूरा प्रोसेस
एमसीएक्स वायदा बाजार में जो दाम आते हैं, उसमें वैट, लेवी एवं लागत जोड़कर दाम घोषित किए जाते हैं. वही दाम पूरे दिन चलते हैं.
यही वजह है कि अलग-अलग शहरों में सोने की कीमतें अलग-अलग होती हैं. इसके अलावा, स्पॉट मार्केट में सोने की कीमत शुद्धता के आधार पर तय होती है. 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत अलग-अलग होती है.
ये भी पढ़ें-₹10 हजार/महीने की गारंटीड कमाई वाली है ये सरकारी स्कीम, जानिए कैसे होगा फायदा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 21, 2020, 6:00 PM IST