छत्तीसगढ़

मणिशंकर कुर्रे ने लगाया जैजैपुर के दो पुलिस आरक्षको पर 70 हजार रुपए लेने का आरोप, 30 लीटर महुआ शराब हुआ था जब्त, 70 हजार रूपये लेकर 4 लीटर का बनाया जमानती धारा,जांजगीर चाम्पा के एसपी पारुल माथुर से हुई शिकायत Mani Shankar Kurre accused two police constables of Jajaipur of taking 70 thousand rupees, 30 liters of Mahua liquor was confiscated, a bailable section of 4 liters was made with 70 thousand rupees, from Janjgir Champa SP Parul Mathur

मणिशंकर कुर्रे ने लगाया जैजैपुर के दो पुलिस आरक्षको पर 70 हजार रुपए लेने का आरोप, 30 लीटर महुआ शराब हुआ था जब्त, 70 हजार रूपये लेकर 4 लीटर का बनाया जमानती धारा,जांजगीर चाम्पा के एसपी पारुल माथुर से हुई शिकायत,

कान्हा तिवारी की रिपोर्ट ,
जांजगीर चाम्पा – जैजैपुर थाना के दो पुलिस आरक्षक देवनारायण चन्द्रा,और अश्वनी जायसवाल के ऊपर छोटे सीपत के शराब तश्कर मणिशंकर कुर्रे ने यह आरोप लगाया है कि मेरे द्वारा 30 लीटर महुआ शराब रखा था जो कि जैजैपुर के कचन्दा रोड पर बिक्री के लिये घूम रहा था जिसे पुलिस ने पकड़ लिया,मणिशंकर का कहना है कि पुलिस आरक्षक द्वारा मुझे गाली गलौज करते हुए मार पिट किया गया और बाइक मोबाइल को छीन लिया गया था, फिर जैजैपुर थाने ले जाकर धमकी देते हुए कहा कि तुम हमे 1 लाख दो नही तो तुम्हे जेल भेज देंगे,तो मणि शंकर के द्वारा बोला गया कि मैं गरीब आदमी हूं मेरे पास इतना पैसा नही है साहब मुझ पर रहम करो छोटे छोटे बच्चों के परवरिस के लिये यह धंधा मजबूरी में अभी किया हूं,तो आरक्षक के द्वारा बोला गया कि 70 हजार दो तभी छोड़ेंगे अन्यथा जेल भेज देंगे,इससे डरकर मणि शंकर ने अपने घर से किसी तरह 70 हजार का व्यवस्था करके जैजैपुर पुलिस आरक्षक देव नारायण चन्द्रा और अश्वनी जायसवाल को पन्नी में पैक करके दिया तो कही जाके मणि शंकर कूर्रे के 30 लीटर महुआ शराब को 4 लीटर सो करके जमानती धारा बनाकर छोड़ दिया गया ,इसकी शिकायत मणी शंकर कूर्रे ने एसपी पारुल माथुर से 8 जून को लिखित में किया है वही शिकायत करते हुए निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग भी किया है,,

Related Articles

Back to top button