छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के आहवान NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी के निर्देश पर NSUI जांजगीर चाँम्पा NSUI Janjgir Champa on the instructions of NSUI State President Akash Sharma ji called for Chhattisgarh Pradesh Congress

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के आहवान NSUI प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा जी के निर्देश पर NSUI जांजगीर चाँम्पा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने अपने निवास के सामने महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किया
NSUI जिलाअध्यक्ष अंकित सिंह सिसोदिया ने बताया कि जिस तरह देश मे महंगाई बढ़ रही हैं उससे आमजन परेशान हैं जब यूपीए की सरकार केन्द्र में स्थापित थी तो भाजपाई पेट्रोल का रेट बढ़ने पर प्रधानमंत्री को चूड़ी भेजकर विरोध प्रदर्शन करते थे आलू प्याज की माला और सिलेंडर को सिर में रखकर सड़क में से संसद तक विरोध प्रदर्शन किया जाता था आज देश मे लगातार दैनिक दिनचर्या की सामानों का मूल्य आसमान छू रहा हैं तब ये चुपचाप अपने घर मे बैठ गए है हमारी मांग है कि महंगाई पर नियंत्रण किया जॉए नही तो आगे चरणबद्ध प्रदर्शन किया जाएगा
साथ ही कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने अपने घर के सामने धरना प्रदर्शन कर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई
धरना प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष राज कमार सिंह,प्रदेश सह संयोजक अमित कुमार यादव, रवि गबेल,अर्पित देवांगन,जयदीप सिंह,मोहन धिरहे,अखिलेश मिश्रा,विकाश भारद्वाज नरेश यादव, गिरिश जयसवाल, सत्यनारायण साहु, देवेंद्र तिवारी, ऐफ़ाज़ मेमन, विजय यादव, आदित्य सिंह, संदीप साहू, निखिल दिव्य, प्रदीप पटेल, रुस्तम कुरै, स्वपनिल सिंह, हर्षराज सिंह, विकास भारद्वाज, योगेंद्र सोनवानी, अर्पित देवांगन, उत्कर्ष सिंह, उत्तम कश्यप, मुकेश कौशिक, मूलचंद देवांगन, रोहन शर्मा, योगेश शर्मा, हरीश यादव, नितीश चदेल, देव यादव, करन साहू, प्रणतपाल सिंह, शिवम अग्रवाल, छोटू कंवर, अजय चन्दा, जितेंद्र कुरै, अमित पाटले, संजू खाडेल, वेदात सिंह, स्वराज सिंह, शैलेंद्र यादव, शिवम साहू, प्रियांशु यादव ने अपने घर के सामने प्रदर्शन किया
अजय शर्मा ब्यूरो