छत्तीसगढ़

लखनी देवी कोविड सेंटर मे ठीक हुए कोरोना मरीज ठीक हुए कोरोना मरीजो ने की अस्पताल प्रबंधन की तारीफ Corona patients cured in Lakhni Devi Kovid Center, Corona patients cured, praised the hospital management

लखनी देवी कोविड सेंटर मे ठीक हुए कोरोना मरीज ठीक हुए कोरोना मरीजो ने की अस्पताल प्रबंधन की तारीफ

रवि तंबोली के साथ कान्हा तिवारी ,

रतनपुर स्थित लखनी देवी कोविड सेंटर मे भर्ती कोरोना पाजिटीव सभी मरीज स्वास्थ लाभ लेकर अपने घर पहुंच रहे है वर्तमान स्थिति मे केवल एक पाजीटीव मरीज ही लखनी देवी सेंटर मे भर्ती है जिसको भी जल्द ही स्वास्थ लाभ कराकर घर भेज दिया जाएगा इस संबंध मे लखनी देवी कोविड सेंटर के नोडल अधिकारी विजय चंदेल ने बतलाया की लखनी देवी कोविड सेंटर मे भर्ती मरीजो को हर संभव आवश्यक इलाज किया गया उनको यह महसूस नही होने दिया गया की वो किसी अस्पताल मे एडमिट है पूरे समय घर जैसा माहौल रखकर पूरे मन से सेवा भाव मरीजो का किया गया जिससे सभी मरीज संतुष्ट व प्रसन्न चित रहे और सभी ने अस्पताल प्रबंधन कि सराहना की है इस संबंध मे महामाया मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर ने विश्वास जताते हुए महामाया ट्रस्ट की ओर से कोविड मरीजो को हर संभव सहायता देने की बात कही है साथ ही भविष्य मे हर संभव मदद करने की बात कही है कोविड अस्पताल मे भर्ती मरीज प्रदुमन्न यादव ने अस्पताल प्रबंधन व मंदिर के ट्रस्ट आशीष सिंह के सेवा भाव व कोविड मरीजो के लिए किए जाने वाले सेवा भाव की जमकर तारीफ करते हुए लखनी देवी कोविड सेंटर को सबसे अच्छा कोविड सेंटर बताया पूरे समय स्टाफ नर्स योगेश्वरी रजक निशात्त सिंह भारत जायसवाल ने दिन रात मेहनत कर कोविड अस्पताल मे भर्ती मरीजो को स्वस्थ करने मे अपनी अहम भूमिका निभाई है

Related Articles

Back to top button