छत्तीसगढ़

जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ द्वारा पिछले 6 साल से सेवा दे रहे हैं

 

 

अजय शर्मा संभाग प्रमुख

_जिसका कोई नहीं उसका हम हैं

तखतपुर क्षेत्र में जरुतमन्दों तथा मरीजों को रक्त की उपलब्धता को आसान करने वाली जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर छत्तीसगढ़ निरंतर 6 वर्षों से निःस्वार्थ सेवा से जानी जा रही है।

दिन प्रतिदिन ब्लड की कमियों से जूझ रहे मरीजों को देखते हुऐ।

तखतपुर के दो उत्साही युवा घनश्याम श्रीवास,और संदीप यादव,ने 2014 में जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति तखतपुर के नाम से एक संस्था बनाया जिसका मुख्य उद्देश था। ब्लड की कमियों से जूझ रहे जरूरतमंद मरीजों को निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराना|

आज देखा जाए तो कोरोना जैसे महामारी की इस संकट की घड़ी मे जहां आज लोग अपनी जरूरतों की पूर्ति, अपनी जान की चिंता मे लगे हुए हैं, वहीं दूसरी ओर *तखतपुर- बिलासपुर क्षेत्र* के कुछ *युवाओं* ने सैकड़ों लोगों को रक्तदान कर जीवन बचाया जिसमे मनोज कश्यप, आकाश यादव, ओंकार साहू,राहुल श्रीवास, कैलाश धुरी, गोपाल कश्यप,मुकेश श्रीवास, दुष्यंत साहू, शिवदास मानिकपुरी, दुर्गेश साहू, अजय श्रीवास,कुशाल सोनकर, रमेश साहू, मनोज जायसवाल, डॉ. मालिक राम साहू, उमेश दिन साहू, जागेश्वर साहू, आदि !अपने इस *रक्तदान* का फ़र्ज़ निभाते हुए कोरोना काल मे भी सैकड़ो मरीजों की सेवा, *निस्वार्थ_भाव* से कर रहे हैं

क्षेत्रवासियो से निवेदन हैं, आप भी महाअभियान जरूरतमंद मरीजों की सेवा के लिए आगे जरूर आये।

_24× घंटे निस्वार्थ सेवा पर सदैव तत्पर.._घनश्याम श्रीवास अध्यक्ष

Related Articles

Back to top button