पार्टी का नही मै स्वतंत्र विचारक हुँ जो दिखता है वो लिखता हुँ – फलेश मधुकर
छत्तीसगढ़ :- मैं भारत का नागरिक हु और भारत का संविधान ने मुझे जो मौलिक अधिकार दिया हैं उसी के आधार पर अपनी क्षेत्र में हो रही हक्कीत को अपनी लेखनी के आधार पर अभिव्यक्त करते हुए अपनी एक विचार रखा हु क्योकि मैं एक स्वतंत्र विचारक हू जिसके लिए मुझे किसी पार्टी की प्रतिनिधित्व करने की जरूरत नहीं है और न ही मैं किसी पार्टी विशेष का कार्य करता हूं किन्तु कुछ अपने आप को सर्वश्रेष्ठ बताने वाले कट्टर पार्टी भक्त बताने का ढोंग अच्छे से कर लेते है किन्तु मैं एक कटु सत्य कहना चाहूंगा जिला पंचायत चुनाव पर पूर्व मंत्री दयालदास बघेल अपने सुपुत्र को क्षेत्र क्र.06 के जिला पंचायत सदस्य के चुनाव भाजपा पार्टी के लिए लड़ रहा था यह जानते हुए भी पार्टी विरोधी कार्य करने के लिये जानबुझ कर स्वयं निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में खड़ा हो जाने वाला पार्टी भक्त को आज समझ आ रहा है को जो पार्टी के प्रतिनिधि नहीं है वे विज्ञप्ति जारी कर रहे हैं और अपने आप को सर्वश्रेष्ठ बात रहे है ।
छत्तीसगढ़ी में एक कहावत हे
“समझइय ल इसारा काफी”
और रही बात नेताओ की तो स्पष्ट रूप से कह रहा हुं मुझे दिखा की भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रहलाद रजक जी का नाम जिला संघठन के नीचे पेपर में छपा है जिलाध्यक्ष का नाम पहले है भाजपा का मंडल कार्यकारणी की घोषणा हुआ उसमे छग के पूर्व मंत्री का नाम 8 वा और जिलामहामंत्री और जिला के पूर्व अध्यक्ष का नाम ऊपर में है और बेमेतरा में भाजपा मिलकर भले छुपाये पर ये जगजाहिर है कि ये दो लोगो के द्वारा पार्टी को तानाशाही पूर्वक चलाया जा रहा है मंडल के मोर्चाओ के अध्यक्ष का नाम बिना भाजपा मंडल अध्यक्ष के सहमति के बगैर घोषणा किया गया हर बार पेपर में प्रदेश कार्यकारिणी के लोगों का नाम नीचे और भाजपा जिलाबाडी का नाम ऊपर लिखा जाता है भाजपा जिलामहामंत्री के द्वारा कांग्रेस विधायक गुरुदयाल बंजारे के जन्मदिन के अवसर पर 3 नही 10 फुट का बुके ले कर जाए हमे क्या मतलब उसका बर्थडे पार्टी मनाए हमें क्या मतलब नवागढ़ में ठेकेदार करे जिला संघठन को हैक करें हमे क्या मतलब पार्टी को जिले से खत्म करें और विधायक गुरुदयाल बंजारे के लिए डमी कैंडिडेट तैयार करें हमे क्या मतलब और जो भाजपा के छोटे-छोटे मंडल स्तर पर सालो से काम कर रहें है उनको अनदेखा किया जा रहा है जो योग्य है उनको छोड़कर जिलामहामंत्री के द्वारा अपने लोगो को पद दिया जा रहा है एक भाई कांग्रेस में और डी ग्रुप के नाम से अंडरग्राउंड अवैध कार्य करवाया जा रहा है और रही बात फेसबुक की तो फेसबुक पर मैंने जो ऊपर पार्टी से निर्देशन आया था प्रदेश के कार्यकारणी के लोगो का नाम ऊपर और भाजपा जिला बाडी का नाम नीचे और व्हाट्सएप में जिला बाडी द्वारा फैलाये जा रहें सूचना में छेड़छाड़ कर जिला बॉडी का नाम ऊपर और प्रदेश के दिग्गजों का नाम नीचे यह बहुत दिनों से देख रहा हुं जो पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा और प्रहलाद रजक के और जिलामहामंत्री विकास दीवान पुर्व कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल के चरणपादुका जल सेवन कर के पद में आये है और आज उन्ही लोगो को नीचा दिखाया जा रहा है मेरे पास भाजयुमो के जिलाध्यक्ष को भेजा गया था कि वो मुझे पैसा से खरीद सके पर मैं बिकाऊ नही हुँ इन सब के विरोध में मैने आवाज उठाया और जिला भाजपा या कांग्रेस से मुझे कोई मतलब नई है हमे जो दिखेगा वो बोलेंगे चाहे कोई भी पार्टी हों हम स्वतंत्र विचारक है ये हमारी क्या शिकायत करेंगे मैं इनकी शिकायत करता हुँ और प्रदेश भाजपा के पदाधिकारियों और नेताओं से मैं अनुरोध करता हुँ की इस मुद्दे को संज्ञान में ले और आकार जमीनी कार्यकर्ताओं से मिलकर इस आरोप का जांच पड़ताल करें और कार्यवाही करें वरना इसी तरह चलता रहा तो बेमेतरा जिला भाजपा को डूबने से कोई नही बचा सकता ।
मैने अपनी एक विचार रख लोगों को वास्तविक हकीकत से रूबरू हो और समझे कि हम नेवले के भेष में विषधर सर्प को दूध पिला रहे है ।
यह गंभीर चिंतन का विषय है ।
आपका
फलेश मधुकर
स्वतंत्र विचारक क्रांतिकारी