शराब दुकान के पास मिली युवक की लाश
तीन दिन के भीतर भीषण गर्मी से तीसरी मौत
भिलाई। इस्पात नगरी में भीषण गर्मी के चलते तीन दिन के भीतर तीन लोगों की मौत हो गई है। आज सिविक सेंटर शराब दुकान के पास सेक्टर-10 निवासी शंभू निहाल की लाश मिली। अत्यधिक शराब सेवन के साथ ही गर्मी सहन न कर पाने से शंभू की मौत होने की संभावना जताई जा रही है।
आज सुबह सिविक सेंटर शराब दुकान के पास युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। मृतक के मूंह से झाक निकला हुआ था। सूचना पर पहुंची भिलाई नगर पुलिस ने अपने प्रयास से मृतक की शिनाख्त सेक्टर-10 झोपड़पट्टी निवासी शंभू निहाल (40 वर्ष) के रूप में की। शंभू मूल रूप से ओडिशा का रहने वाला है। यहां अपने किसी रिश्तेदार के यहां रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। वह शराब पीने का आदी था। माना जा रहा है कि भीषण गर्मी में अत्यधिक शराब पीना शंभू के लिए जानलेवा साबित हो गया।
ज्ञातव्य हो कि बुधवार को हुडको निवासी मंजूलता बाई (75 वर्ष) की वृद्धावस्था पेंशन लेकर बैंक से लौटते समय रास्ते में चक्कर खाकर गिरने से मौत हो गई। वहीं गुरुवार को संजय नगर सुपेला निवासी मनीष कुमार (30 वर्ष) शराब दुकान से शराब पीकर लौट रहा था। तभी घर पहुंचे से पहले चक्कर खाकर गिरने पर उसकी मौत हो गई।