छत्तीसगढ़

दुर्गुकोंडल, शिवसेना दुर्गुकोंडल इकाई द्वारा कलेक्टर महोदय कांकेर के माध्यम से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल Chief Minister Bhupesh Baghel by Durgukondal, Shiv Sena Durgukondal unit writing a letter through Collector Sir Kanker

दुर्गुकोंडल, शिवसेना दुर्गुकोंडल इकाई द्वारा कलेक्टर महोदय कांकेर के माध्यम से पत्र लिखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से दुर्गुकोंडल के बजरंग आयरन लौह अयस्क खदान प्रारंभ करने की मांग किया है ।विदित हो कि विगत दिनों अचानक बजरंग लौह अयस्क खदान में ताला लगा दिया गया। जिससे वहां पर काम कर रहे सैकड़ों मजदूर, ट्रक मालिक, ड्राइवर, कंडक्टर एवं उस माइंस पर आधारित हजारों लोगों के सामने आजीविका का संकट पैदा हो गया है एक तो कोरोना महामारी के कारण क्षेत्र की जनता बेरोजगारी का मार झेल रही है और परेशान है वहीं दूसरी तरफ अगर लोहा खदान बंद हो गया तो क्षेत्र के हजारों मजदूर ,ट्रक मालिक, ड्राइवर, कंडक्टर उस पर आधारित हजारों परिवार कहीं के नहीं रहेंगे ।इसलिए बजरंग लोहा अयस्क खदान को तत्काल प्रारंभ किया जावे। चनुराम सिवाना शिवसेना दुर्गुकोंडल ब्लॉक

Related Articles

Back to top button