छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भाजपा ने विजय बघेल को बनाया दुर्ग से अपना प्रत्याशी

भाजपाईयों ने फोड़े फटाके, बांटी मिठाईया

बघेल ने वरिष्ठ नेताओं के प्रति जताया आभार

भिलाई। भारतीय जनता पार्टी ने दुर्ग लोकसभा से भाजपा सरकार में संसदीय सचिव रहे सौम्य,सरल एवं मिलनसार नेता विजय बघेल को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसकी घोषण भाजपा के दिल्ली हाईकमान द्वारा रविवार को घोषित की। पार्टी द्वारा विजय बघेल को अपना प्रत्याशी घोषित करने के तुरंत बाद विजय बघेल पाटन के शीतला मंदिर पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की और अपने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के प्रति आभार जताया। इस दौरान उनके समर्थकों सहित अन्य भाजपाईयों ने खुशी मे पटाखे फोड़े एवं मिठाईयां बांटी। उसके बाद ग्राम सेलूद में सरपंच खेमलाल साहू के निवास पहुँचकर कार्यकर्ताओ को संबोधित किया और कार्यकर्ताओं ने आरती उतार कर शुभकामनाये दिया,  इस अवसर पर ग्राम सेलूद के सरपंच खेमलाल साहू, पुरुषोत्तम तिवारी, दिलीप कुर्रे, शक्ति केंद्र संयोजक रमेश देवांगन, बूथ अध्यक्ष टामान साहू, कृष्णकुमार साहू, नीलेश तिवारी, और लवण बंजारे, बबलू मारकंडे, तारेंद्र बंछोर, सुरेंद्र बंछोर, दयाराम सोनवानी, सीता बंछोर, ललिता वर्मा, प्रकाश साहू, राजू देवांगन, अशोक जैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति प्रदान कर विजयी संकल्प लिया !

उल्लेखनीय है कि गत नवंबर में हुए विधानसभा चुनाव में विजय बघेल का टिकिट भाजपा ने काट दिया था और रायपुर के मोती साहू को अपना प्रत्याशी बनाया था, उसके बाद भी विजय बघेल एवं उनके समर्थकों ने पूरी निष्ठा के साथ पार्टी के जीत के लिए कार्य किया। उसी समय से यह कयास लगाया जा रहा था, भाजपा विजय बघेल को लोकसभा चुनाव में उतार सकती है। और यह सही भी हुआ क्योंकि भाजपा अलाकमान ने पहले ही कह दिया था कि पार्टी किसी ऐसे व्यक्ति को अपना प्रत्याशी घोशित करेगी जो जीत कर मोदी को दुबारा पीएम बनाने में कामयाब हो। पार्टी द्वारा अंदरूनी सर्वे में भी विजय बघेल का नाम सबसे उपर था, उसके बाद से ही विजय बघेल के विरोधी लोगों द्वारा लगातार विजय बघेल की पार्टी के लिए नकारात्मक छवि बताकर उनकी टिकिट कटवाने में लगे हुए थे लेकिन वे कामयाब नही हो सके। हालांकि विजय बघेल के अलावा दुर्ग लोगसभा क्षेत्र से पूर्व केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, दिनेश देवांगन सहित अन्य भी दावेदार थे, लेकिन पार्टी ने विजय बघेल को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। विजय बघेल को टिकिट मिलने से यहां के भाजपाईयों में भी भारी उत्साह है। जिला भाजपा के पदाधिकारी व सभी कार्यकर्ता उन्हें बधाई देते हुए अभी से उनको जीत की कामना करने लगे है।

ऐसा है उनका राजनीतिक पृष्ठभूमि

विजय बघेल सक्रिय राजनीति में भिलाईतीन चरोदा निगम बनने के बाद हो रहे यहां पहली पालिका चुनाव में निर्दलीय चुनाव लडकर यहां के अध्यक्ष बने थे। उसके बाद वे शरदपवार की राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी से चुनाव लगे थे और बेहद ही कम वोटो से उस समय के कददावर नेता व राज्य शासन में मंत्री रहे भूपेश बघेल से चुनाव हारे, उसके बाद वे भाजपा में आ गये और संघ के निर्देशों के अनुसार कार्य करते हुए पार्टी के प्रति पूरी निष्ठा और लगन के साथ कार्य करते रहे और पार्टी ने सन 2008 में उन्हें पाटन विधानसभा क्षेत्र से टिकिट दिया और वे भूपेष बघेल को चुनाव हराकर विधायक बने जिसके इनाम में रमन सरकार ने उन्हें गृह, जेल विभाग का संसदीय सचिव बनाया था। उसके बाद गत नवंबर में हुए चुनाव में पार्टी ने विजय बघेल को टिकिट नही दी उसके बाद भी बिना नाराजगी के वे पार्टी के लिए लगनशीलता से कार्य करते रहे और अब पार्टी ने उन्हें इसका इनाम देते हुए उन्हें दुर्ग लोकसभा से अपना प्रत्याशी बनाया।

सबसे अधिक कुर्मी समाज के रहे दुर्ग से सांसद

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र साहू एवं कुर्मी बाहुल जनसंख्या वाला क्षेत्र है। यहां सबसे अधिक बार सांसद कुर्मी समाज से चंदूलाल चन्द्राकर और उसके बाद पुरूषोत्तम कौशिक रहे है, उसके बाद साहू समाज से लगातार कई बार ताराचंद साहू सांसद रहे, उसके बाद सांसद सरोज पांडे एक बार तथा उसके बहुत पहले एक बार मोहन भैया सांसद रहे। सांसद सरोज पांडे के बाद यहां फिर साहू समाज के ताम्रध्वज साहू यहां सासंद रहे लेकिन गत नवंबर मे हुए विस चुनाव में वे दुर्ग ग्रामीण से विधायक बनकर छग के वर्तमान राज्य सरकार में गृहमंत्री बने गये है। भाजपा ने तो अपना पत्ता खोल दिया है अब यह देखना है कि कांग्रेस अपना पत्ता कब खोलती है और विजय बघेल के मुकाबले किसे अपना प्रत्याशी बनाती है। कांग्रेस को अगर भाजपा को यहां पराजित करना है तो उसे साहू समाज से अपना प्रत्याशी बनाना चाहिए क्योंकि सबसे अधिक वर्तमान में दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में साहू समाज के लोग है।

Related Articles

Back to top button