भाजपा नेता बलदेव सिंह बलोरिया ने गांधी नगर विधानसभा के क्षेत्र वार्ड 56 गंग्याल में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन के साथ गलियों नालियों के निर्माण Construction of street drains with BJP leader Baldev Singh Baloria complying with the rules of social distance in Ward 56 Gangyal of Gandhi Nagar assembly constituency
भाजपा नेता बलदेव सिंह बलोरिया ने गांधी नगर विधानसभा के क्षेत्र वार्ड 56 गंग्याल में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन के साथ गलियों नालियों के निर्माण कार्य को शुरू करवाया। बलोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दस लाख रुपए की लागत से इन गली नालियों का काम शुरू करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस पुरानी मांग का निर्माण कार्य जम्मू नगर निगम द्वारा किया जा रहा है। लंबित मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय निवासियों ने बलोरिया का आभार जताया। बलोरिया ने कहा कि जनता का प्रतिनिधि होने के नाते जनता के साथ किया हर वादा पूरा किया जा रहा है और क्षेत्र की छोटी से छोटी गली का निर्माण करवाया जा रहा है। बलोरिया ने कहा कि नगर निगम चेयरमैन के अपने कार्यकाल में साफ सफाई को एक नई दिशा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अपने कार्यकाल में अंतिम छोर के अंतिम व्यक्ति के लिए कार्य किया है। भाजपा पार्टी का मुख्य उद्देश्य पूरी ईमानदारी से समान रूप से हर क्षेत्र का विकास कार्य करवाना है। उन्होंने कहा कि गंग्याल में करोड़ों के विकास कार्य हुए और क्षेत्र एक माडर्न वार्ड बनकर उभरा है। बलोरिया ने कहा कि विकास भाजपा का एजेंडा है और वो भाजपा के सच्चे सिपाही होने के नाते इस एजेंडे को कभी पीछे नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना की वजह से विकास का रथ नहीं रुकेगा और जनता के काम समयबद्ध तरीके से किये जायेंगे। उन्होंने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच लोगों को कोविड-19 में सभी प्रशासनिक दिशा निर्देशों का पालन करने और अपने क्षेत्र में घरों के साथ आसपास को भी स्वच्छ रखने की बात कही। बलोरिया ने कहा कि जम्मू कश्मीर भाजपा कार्यकर्ता कोरोना महामारी के बीच एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर समाज के लिए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए प्रारंभ से ही लोगों की सेवा में लगे हुए हैं। इस मौके पर रंजीत सिंह, देव राज शर्मा, रोमी सिंह, प्रेम शर्मा, पंकज सिंह, मोहन लाल, पवनदीप सिंह, सतपाल शर्मा, प्रेम कुमार, गिरधारी लाल भी उपस्थित रहे।