देश दुनिया

विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण के समाप्ति हेतू रामेश्वर मंदिर पक्का तालाब बहु फोर्ट जम्मू में आयोजित किया गया Rameshwar Temple was held at Pakka Talab Multi Fort Jammu to end worldwide corona infection

विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण के समाप्ति हेतू रामेश्वर मंदिर पक्का तालाब बहु फोर्ट जम्मू में आयोजित किया गया इस अवसर पर आयोजक कुंवर राजीव चाढक ने कहा कि आदिकाल से जब भी किसी पर संकट आया चाहे वह देव हो दानव हो या फिर मानव को उसके निवारण हेतु यह सभी देवाधिदेव महादेव भोले शंकर की शरण में जाकर सहायता के लिए पुकारते ताकि संकट टल सके

उन्होंने कहा कि आज का यह आयोजन पुरमण्डल उत्तरबहनी तीर्थ सेवा न्यास के आह्वान पर हवन व जप आयोजित किया गया था
कुंवर चाढक ने कहा कि आज अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम जयंती के शुभ अवसर 14 मई से 26 मई पूर्णिमा तक अपने अपने घरों में भगवान भोले शंकर जी का जाप एवं हवन करें ताकि हम विश्व व्यापी कोरोना संक्रमण को मात देने मे सफल हो सके।

Related Articles

Back to top button