छत्तीसगढ़

न्याय नहीं अन्याय कर रही है भूपेश सरकार/वरुण जोशी!Bhupesh Sarkar / Varun Joshi is doing justice not justice!

*न्याय नहीं अन्याय कर रही है भूपेश सरकार/वरुण जोशी!*
*छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की जुबां पर ज़रूर न्याय की बात है किंतु हकीकत में वो अन्याय ही करते नज़र आ रही है,मोदी आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष वरुण जोशी ने अपने जारी प्रेस रिलीज में सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा सरकार को प्रदेश में इस संकटकाल के दौरान दवाइयों की हो रही कालाबाजारी पर ऐप बनाकर प्रदेश वासियों को राहत देनी चाहिए थी,अस्पतालों में बेड की जानकारी के लिए ऐप बनानी थी,वो तो भूपेश सरकार कर नहीं पाई उल्टा एक ऐप के माध्यम से अब घर घर शराब पहुंचाने का कार्य करने जा रही है इससे बड़ी शर्मनाक बात नहीं हो सकती,सरकार न्याय योजना के तहत किसानों को किस्त देने जा रही है उससे पहले ही शराब पिलाने की योजना शुरू कर दी गई ताकि एक हाथ से दें और दूसरे हाथ से ले लें,प्रदेश में लगभग डेढ़ महीने से लॉकडाउन लगा हुआ है,हर परिवार आर्थिक रूप कमजोर हो चुका है,ऐसे में जानलेवा शराब पिलाने के लिए सरकार नशेड़ियों को सीधा आमंत्रण दे रही है जिससे उनके परिवार को भी आर्थिक और स्वास्थ्य का नुकसान ही होगा और कहीं न कहीं बिना रोजगार के लोग नशे के लिए अपराध को भी अंजाम देने से नहीं कतराएंगे,ढाई साल की सरकार किसी भी वर्ग के साथ न्याय नहीं कर पाई,युवाओं को बेरोजगारी भत्ता तो दिया नहीं उल्टा जीवनरक्षक वैक्सिन के लिए भी सरकार तरसा रही है,प्रदेश की बहन बेटियों से शराब बंदी का वादा कर सत्ता का सुख भोग रही सरकार अब महामारी में भी शराब पिलाने की योजना लाई है वो अत्यंत दुखद है,एक ओर जहां आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु सरकार इस महामारी में अपने राज्य के लोगों को राहत देने की योजना लाए हैं तो वहीं छत्तीसगढ़ सरकार शराब पिलाने की योजना लाई है,अब नशे की हालत में लोग कोरोना प्रोटोकॉल कितना मानेंगे सरकार ही जानें!

 

आप अपना प्रेस कार्ड तुरंत प्राप्त कर सकते है

 

 

https://kutumb.app/sabka-sandesh-news?slug=a117fd2a6d68&ref=PJYLP

 

Related Articles

Back to top button