लगातार संक्रमण के मामले सामने आने के बावजूद यात्री बसों के संचालन पर रोक क्यों नही? -शिवसेना

लगातार संक्रमण के मामले सामने आने के बावजूद यात्री बसों के संचालन पर रोक क्यों नही? -शिवसेना
जगदलपुर/शिवसेना । छत्तीसगढ़ में दक्षिणी राज्यों से होकर लगातार पहुंचने वाले यात्रियों की कोरोना जांच के बाद उनके संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं। प्रशासन के एक रिपोर्ट अनुसार ही इस जांच चौकी में मार्च माह से अब तक 61 कोरोना मरीजों की पहचान की जा चुकी है।
शिवसेना के ज़िला अध्यक्ष अरुण कुमार पाण्डेय् ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में प्रवेश करने के लिए दक्षिणी राज्यों से पहुंचने वाले यात्रियों के लिए यह सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले मार्गों में से है, और इसी कारण इस मार्ग का उपयोग बस्तर जिले के यात्रियों द्वारा भी बड़ी संख्या में किया जाता है।
इनमें व्यवसायी और कामगारों के साथ ही दक्षिणी राज्यों में शिक्षा और उपचार के उद्देश्य से यात्रा करने वाले यात्री बड़ी संख्या में होते हैं।
समाचार पत्रों में विषाणु के आंध्र स्ट्रेन और अन्य जानकारियां समाने आती रहती है, जिसपर प्रशासन को लापरवाही ना करते हुए तत्काल यात्री वाहनों के परिचालन को बन्द कर देना चाहिए। प्रशासन द्वारा इस तरह की लापरवाही के कारण ही संक्रमण थमने का नाम नही लेता है, लाखों लोग अपने शहर को सुरक्षित रखने के लिए घरों में बैठे हैं तब प्रशासन को बाहर से लोगों को आने जाने नही देना चाहिए। इसी तरह की गलतियां पिछलेबार हुई अब उससे सबक लेकर काम करना होगा। अन्यथा राज्य व ज़िले के जो लोग रोज़गार व अन्य ज़रूरत के कार्यों को छोड़ घर पर बैठकर संक्रमण को रोकने में प्रशासन का साथ दे रहे हैं, उनके साथ यह किसी तरह का पक्षपात करने जैसा ही होगा..! लगातार संक्रमण के मामले सामने आने के बावजूद यात्री बसों के संचालन पर रोक क्यों नही लगा रही है?