छत्तीसगढ़

भाजयुमो के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख़ अंजू बघेल ने किया नांदघाट वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण व मनाया काला दिवस

कहा युवा ही घर चलता है घर चलाने के लिए संघर्ष करता है युवाओ को वैक्सीनेशन करने का राज्य सरकार द्वारा आदेश निरस्त करना दुर्भाग्यजनक

छत्तीसगढ़ :- भारतीय जनता युवा मोर्चा छग के प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख व जिला पंचायत सभापति अंजू बघेल जी ने बताया कि भाजयुमो छग के प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू जी के निर्देशन में पूरे छग प्रदेश में सोशल मीडिया प्लेटफार्म में राज्य सरकार के विरोध में प्रोफाइल लगाकर काला दिवस मनाया गया जिसमे प्रदेश के लाखों युवाओ ने भाग लिया उन्होंने बताया कि नांदघाट वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करने पर डॉ जांगड़े जी के द्वारा पता चला कि केंद्र सरकार के द्वारा 45+ के लोगो के लिए भरपूर मात्रा में वैक्सीन आ रहा है पर राज्य सरकार के नीतियों के कारण अफवाहों के कारण बहुत से लोग वैक्सीन लगवाने नही आ रहें है जिसमे लाखो की संख्या में वैक्सीन खराब भी हो रहे है और श्री बघेल जी ने बताया कि 18+ से 44 साल तक के युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को जिम्मेदारी दी है जिसमे राज्य सरकार असफल है युवाओ को वैक्सीन लगवाने के बजाए वैक्सीन लगाने का आदेश को निरस्त किया जा रहा है यह दुखद है युवा ही घर को चलाने में अहम भूमिका निभाता दिनभर घर से बाहर रहकर संघर्ष करता है जिससे बहुत से युवा कोरोना के चपेट में भी आ गए है और अभी कोरोना के दूसरे लहर में युवाओ की जान ज्यादा जा रहीं है यह समय राजनीति करने का नही है प्रदेश सरकार के द्वारा तुरंत युवाओ के लिए वैक्सीन सेंटर चालू कराना चाहिए और उसमें बिना कोई शर्तो के वैक्सीन लगवाना चालु करना चाहिए बीमारी ए.पी.एल या बी.पी.एल देखकर नही आता वह किसी भी व्यक्ति को हो सकता है युवाओं को वैक्सीन लगवाने से कोरोना का चैन टूट सकता है युवाओ की संख्या ज्यादा है

Related Articles

Back to top button