‘महानदी के धारी’ छत्तीसगढ़ी काव्य संग्रह का विमोचन, साहू समाज एवं शिक्षक संघ ने दी बधाई
कोंडागांव । ख्याति प्राप्त साहित्यकार एवं शिक्षक श्रवण कुमार साहू “प्रखर” महानदी के धारी छत्तीसगढ़ी काव्य संग्रह का विमोचन दिनांक 12/06/ 2019 को मुख्य अतिथि माननीय श्री चुन्नीलाल साहू जी सांसद महासमुंद; अध्यक्षता माननीय श्री चंदूलाल साहू जी पूर्व सांसद महासमुंद, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर श्रीमती श्वेता शर्मा जी अध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद, के सानिध्य में त्रिवेणी संगम साहित्य राजिम समिति के तत्वाधान में काव्य संग्रह का विमोचन किया जाएगा| छत्तीसगढ़ी राजभाषा आयोग के आर्थिक सहयोग से वैभव प्रकाशन रायपुर द्वारा प्रकाशित इस काव्य संग्रह में 71 रचनाएं प्रकाशित हुआ है ज्ञात हो कि श्रवण कुमार साहू गत 25 वर्षों से शिक्षा एवं समाज सेवा के साथ-साथ साहित्य लेखन में जुटे हुए हैं| जो अब तक लगभग 500 से भी ज्यादा पद्य एवं 100 से भी ज्यादा आलेख लिख चुके हैं। जिनका छत्तीसगढ़ के अनेक ख्याति प्राप्त पत्र_ पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चूका है| श्रवण कुमार साहू “प्रखर” की इस साहित्यिक उपलब्धि हेतु शिक्षक पंचायत नगरीय निकाय संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ गिरीश केसकर, प्रांतीय महासचिव राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक श्री उत्तम देवांगन, प्रांत कोषाध्यक्ष तरुण वैष्णव, जिलाध्यक्ष जीवन पांडे, प्रांत पदाधिकारी हितेन्द्र श्रीवास, जिला सचिव संतोष निषाद, कोंडागाँव जिला साहू समाज के जिलाध्यक्ष श्री बिरस प्रसाद साहू, तहसील अध्यक्ष श्री पंचू राम साहू, परिक्षेत्र अध्यक्ष श्री बसंत कुमार साहू, नगर साहू समाज के अध्यक्ष श्री कमलेश साहू, जिला प्रवक्ता श्री विजय साहू, निर्मल साहू पवन कुमार साहू ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए “प्रखर” की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाइयाँ देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किया गया।