Uncategorized

*जिले में पॉजिटिव प्रकरण की आंकड़ा 335नए मरीजो को पहचान किये,वही 02लोगो की मौत*

बेमेतरा : -जिले में कोविड-19 दैनिक बुलेटिन के अनुसार वैश्विक कोरोना महामारी जैसे बीमारी के चलते जिला में पॉजिटिव प्रकरण आंकड़ा 335नए मरीजो की पहचान किया गया। वही 02 लोगो की मौत।साथ ही मृत्यु की आंकड़ा (कोविड-19 से 00, comorbidities से 02) कुल 02 लोगो की मृत्यु हो गयी। जिसमें जिया बेमेतरा से 01, भीमपुरी नवागढ़ से01आदि कुल मृत्यु की आंकड़ा 02लोगो की हुई है। वही इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 335 मरीजो की मृत्यु की आंकड़ा सामने आए है। अब जिले में वर्तमान में सक्रिय मामलों 3189लोग एक्टिव है। जिनका उपचार चल रहा है। जिला मुख्यालय से विकाशखण्ड बेमेतरा के शहरी क्षेत्र से 34 कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा आये है।कोविड 19दैनिक बुलेटिन के अनुसार मंगलवार 05मई शाम की रिपोर्ट में जिले में बढ़ती कोरोना संक्रमण की आंकड़ा नजर आए। वही जिले के चारो ब्लॉक जिसमे बेमेतरा, साजा, नवागढ़, बेरला के लगभग ग्रामीण क्षेत्रो से संक्रमित व्यक्तियों की शिनाख्त की गई है। वही जिले में 335नये धनात्मक मरीज पाया गया 335 मरीज का कांट्रेक्ट ट्रेसिंग कर केयर सेंटर बेमेतरा में भर्ती किया जा रहा है आस-पास सर्विलेंस किया जा रहा है।इस बार पिछले दिन से पॉजिटिव प्रकरण बढ़ते क्रम नजर आए। जिले में प्रशासन और कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा कोरोना से बचने के लिए कई तरह के प्रयास किया जा रहा है। साथ ही लोगो को सुरक्षा बनाये रखे यह लोगो को प्रेरित किया जा रहा है ।शासन प्रशासन द्वारा कोरोना के बचाव के लिए कई प्रयासरत किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button