बड़े भाई के साथ युवती चली गई तो छोटे भाई की बेदम पिटाई

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ भटगांव- ग्राम पंचायत जमगहन में बड़े भाई के साथ एक युवती कहीं चली गई थी तो युवती के भाइयों ने छोटे भाई की बेदम पिटाई कर दी। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्राम जमगहन आनंदपारा के आकाश कुमार अनिल पुत्र धनीराम अनिल आठ मार्च को अपने घर में सोया हुआ था। इसी दौरान रात करीब 12 बजे विक्की मिरी पुत्र परसराम मिरी ग्राम चुरेला, निखिल कुर्रे पुत्र बेदराम कुर्रे ग्राम खरझिट्टी, दीपक मनहर पुत्र कृपाराम मनहर, खिलेश पुत्र कन्हैया मनहर आकाश को ढूंढते हुए उसके घर पहुंचे। जहां घर में आकाश के दादा खधरू को पूछा। घर में नहीं कहने पर उसी समय शराब मंगाकर वहीं शराब पिए और दादा-दादी को धक्का देकर आकाश को घसीटते हुए निकालकर विक्की मिरी के घर में एक कमरा में बंद कर रस्सी एवं रबर से हाथ-पैर को बांध कर बांस डंडा, बेल्ट, रबर से बेदम पिटाई की। इसी दौरान मोहल्ले वाले इकट्ठा होकर विक्की के घर पहुंचे और भटगांव पुलिस को घटना की जानकारी दी। भटगांव थाना प्रभारी घनश्याम देशमुख दल-बल सहित घटना स्थल पहुंचे तो देखा आरोपी मोहल्ले वासियों के निवेदन पर कमरा का दरवाजा तो खोल दिया था परंतु पीड़त लड़के का बंधा हाथ पैर नहीं खोला था। जिसे पुलिस ने तुरंत हाथ-पैर के बंधन को खोला। पूछताछ के दौरान पीड़ित ने पूरा घटना क्रम पुलिस को बताया। इसी दौरान पुलिस ने सभी आरोपितों को पकड़ कर थाना लाया जहां पांचों आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। पीड़ित आकाश का इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलाईगढ़ में भर्ती कराया। पीड़ित आकाश ने बताया कि कुछ दिन पूर्व उनके बड़े भाई के साथ आरोपी की बहन कहीं चली गई है। इसी रंजिश में मुझे पूर्व से मारने की घात लगाए हुए थे।
विज्ञापन समचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117