लॉकडाउन में सब्जी की समस्या से क्षेत्र का युवा दिला रहे हैं निजात The youth of the area are getting rid of vegetable problem in lockdown

।। लॉकडाउन में सब्जी की समस्या से क्षेत्र का युवा दिला रहे हैं निजात ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
।। जहां एक ओर कोविड-19 के संक्रमण काल में शहरों से लेकर गांव तक अमीर परिवारों से लेकर आम जनता एवं गरीब परिवार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। उन्हें रोजमर्रा की आवश्यकता के लिए रोजी मजदूरी भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में घरों में भोजन के साथ सब्जी का स्वाद कभी-कभी ही ले पा रहे हैं, इस समस्या को देखते हुए इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ सुमित पाल (रोमी) खनूजा ने एक पहल शुरू किया है। वह स्वयं जाकर गांव के गरीब परिवारों के बीच सब्जी का पैकिंग स्वयं अपने हाथों से बांट रहे हैं साथ ही उन्होंने यह भी पहल जारी किया है कि कोई भी गरीब व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर के उनसे संपर्क कर सकते हैं इस करोना कॉल में स्वास्थ्य सुविधाओं से लेकर अन्य आवश्यक सुविधा के लिए वे भरपूर प्रयास करेंगे। साथ ही साथ उन्होंने क्षेत्र के पूंजी पतियों से यह भी अपील किया है कि वह अपने साथ साथ अपने घरों के आसपास के गरीब परिवारों का अवश्य ध्यान रखें ।।