विद्युत खर्च बचाने महापौर की कार्य योजना तैयार

अब सोलर सिस्टम से चलेगा 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट
भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर एवं विधायक भिलाई नगर देवेंद्र यादव ने अमृत मिशन के तहत किए जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की! अधीक्षण अभियंता सत्येंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है केवल विद्युत कनेक्शन के कारण कार्य रुका हुआ है तथा 15 जून तक या इस माह के अंत तक गौतम नगर के पानी टंकी मे पानी भरने के लिए टेस्टिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी, विभिन्न टंकियों में राइजिंग पाइप लाइन करने का कार्य 90प्रतिशत तक पूरा हो चुका है! कार्यपालन अभियंता टीके रणदिवे ने बताया कि 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट में विद्युत कनेक्शन के लेने के लिए कई बार विद्युत विभाग को पत्र प्रेषित किया जा चुका है उप अभियंता लेवल से लेकर अधीक्षण अभियंता तक चर्चा की जा चुकी है परंतु विद्युत कनेक्शन प्रदाय नहीं किया जा रहा है जिस पर विधायक देवेंद्र यादव ने स्वयं विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से चर्चा करने की बात कही!
श्री देवेंद्र यादव ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी घरों में नल कनेक्शन एवं वाटर मीटर लगाने का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए ताकि समय पर लोगों को सुविधाएं मिल सकें तथा इसके लिए कार्ययोजना तैयार कर ड्राइंग डिजाइन के साथ लेकर अगली बैठक में आवे साथ ही जलकर की राशि जमा करने के लिए ऑनलाइन सिस्टम तैयार करें, टैंकर मुक्त शहर बनाने के लिए एवं पानी की समस्या से निजात पाने के लिए बीएसपी प्रबंधन के अधिकारियों के साथ भी बैठक रखें, 66 एमएलडी फिल्टर प्लांट में सोलर सिस्टम लगाने हेतु कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें ताकि अनावश्यक होने वाले विद्युत खर्च की बचत हो सके, सालाना निगम के करोड़ों रुपए विद्युत में खर्च किए जाते हैं जिसकी बचत होने पर विभिन्न विकास कार्यों में इस राशि का उपयोग किया जा सकेगा!
श्री यादव द्वारा शिवनाथ इंटक वेल मे बार-बार खराबी आने के कारण की जानकारी ली जिस पर अधीक्षण अभियंता जल कार्य ने बताया कि दो नए ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है इसमें से एक संचालित है दूसरा स्टैंडबाई के लिए रखा गया है एवं 6 नए मोटर पंप लगे हुए हैं जिसमें से दो नए मोटर पंप से 77 एमएलडी को पानी प्रदाय किया जा रहा है यदि 66 एमएलडी जल्द ही चालू हो जाती है तो दो अतिरिक्त मोटर पंप से पानी प्रदाय किया जाएगा फिर भी दो मोटर पंप स्टैंडबाई के लिए तैयार रहेगा इस पर श्री यादव ने कहा कि जल शोधन यंत्र में सभी उपकरण स्टैंडबाई में रखें!
महापौर देवेंद्र यादव ने जलापूर्ति के लिए सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करने के निर्देश दिए है तथा पानी की बर्बादी को रोकने के लिए अधिक से अधिक जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं! समीक्षा बैठक में अधीक्षण अभियंता सत्येंद्र सिंह, कार्यपालन अभियंता टीके रणदिवे, सहायक अभियंता अखिलेश चंद्राकर, उप अभियंता अर्पित बंजारे एवं प्रकृति जगताप मौजूद रहे!