छत्तीसगढ़
शिक्षा की ज्योत जलाने वालें में स्व . पवन सिंह यादव का नाम सदैव सम्मान से लिया जायेगा । – राघवेन्द्र पाण्डेय शिक्षा की ज्योत जलाने वालें में स्व। पवन सिंह यादव का नाम सदैव सम्मान से लिया जाएगा। – राघवेन्द्र पाण्डेय
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/04/IMG-20210428-WA0050.jpg)
*शिक्षा की ज्योत जलाने वालें में स्व . पवन सिंह यादव का नाम सदैव सम्मान से लिया जायेगा । – राघवेन्द्र पाण्डेय*
शिक्षा रत्न स्व. पवन सिंह यादव की 9 वीं पुण्य तिथि पर प्रतिष्ठित सानाज सेवी पं राघवेन्द्र ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया है । उन्होंने कहा कि जांजगीर में 50 के शुरुआती दशक में स्थापित शासकीय हाई स्कूल जांजगीर (वर्तमान में उत्कृष्ट आंग्ल माध्यम शासकीय विद्यालय,) के प्रथम कर्मचारी स्व. पवन सिंह यादव ने तन मन धन से समर्पित होकर कार्य किया था उस दौर में बाहर से पढ़ने आये गरीब तबके के विद्यार्थीयों को छात्रावास के अभाव में वे नि:शुल्क अपने घर में रहने की सुविधा देते थे ताकि गरीब और वंचित तबके के लोगों को शिक्षित किया जा सके श्री पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा की ज्योत जलाने वालें में स्व . पवन सिंह यादव का नाम सदैव सम्मान से लिया जायेगा ।