छत्तीसगढ़

जागरूकता को लेकर एसपी- शलभ सिन्हा व एसडीओपी सहित थानेदार केके वासनिक ने पंडरिया नगर में किया फ़्लैग मार्च SP – Shalabh Sinha and SDOP including SHO, KK Wasnik flag-marched in Pandaria Nagar on awareness

*जागरूकता को लेकर एसपी- शलभ सिन्हा व एसडीओपी सहित थानेदार केके वासनिक ने पंडरिया नगर में किया फ़्लैग मार्च*

*(साइकिल से पंडरिया भ्रमण करने एसपी ने लिया नगर में लॉकडाउन की स्थिति का लिया जायजा)*

*गौतम साहू/मुदस्सर मोहम्मद

*कवर्धा/पंडरिया:-* कोरोना की दूसरी लहर के संक्रमण से आमलोगों को बचाने एवं क्षेत्र में पूर्ण लॉकडाउन के दौरान सरकारी गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए विगत रविवार की शाम ज़िला पुलिस अधीक्षक-शलभ कुमार सिन्हा पंडरिया थाना क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे।जहां कवर्धा एसपी के नेतृत्व में स्थानीय एसडीओपी-एन.के.वेंताल व थाना प्रभारी कौशल किशोर वासनिक के साथ साइकिल चलाते हुए नगर में फ़्लैग मार्च करते नज़र आये।कोरोना संक्रमण व लॉकडाउन के गाइडलाइंस को लेकर जागरूकता लाते हुए स्थानीय एसडीओपी कार्यालय, पुलिस थाना कार्यालय, गांधी चौक, बाजार चौक सहित इलाको में फ़्लैग मार्च करते नज़र आये।जिस दौरान एसपी सिन्हा जी द्वारा बगैर मास्क व बेवजह घूम रहे लोगों को फटकार लगाते हुए घरो में रहने व लॉक डाउन का पालन करने का अपील किया।इस दौरान थाना के प्रभारी व स्टॉफ के साथ बैठकर हालातों व स्थिति की जानकारी भी लिए।गौरतलब हो कि ज़िले के पंडरिया में थाना के साथ साथ पुलिस विभाग का अनुविभागीय कार्यालय है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button