छत्तीसगढ़

कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर आप  घबराये नही ;- नितेश सोनी

बेमेतरा ,बेरला :- छत्तीसगढ़ प्रदेश भर में कोरोना रफ्तार अब इतनी तेजी से बढ़ रही कि देखते ही देखते अब प्रत्येक घरों में कोरोना मरीजे दिखाई देने लगे है तो वही इस बीमारी को समझने के बाजय लोग अपने मन मे घबराहट लाने लगे है जिससे मरीज का स्वास्थ्य और बिगड़ जा रहा है ओर प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट करने के बाद वहां के लुटेरे डॉ उस घबराहट का फायदा उठाकर पीड़ित परिवार से जान के नाम पर पैसा वसूलने लगता है व अंत मे मरीज को मृत घोषित कर दिया जाता है आप भी जानते होंगे कि कोरोना मरीज प्राइवेट हॉस्पिटल में जाने के बाद 100 मे से 25 प्रतिशत मरीज ही स्वस्थ होकर घर आते है इस स्थिति को देखते हुए बजरंग दल जिला सह संयोजक नितेश सोनी ने बताया कि मैं स्वयं कोरोना का शिकार हो गया था परंतु मैंने डरने के बजाय अच्छी सलाह ,ट्रीटमेंट लेकर कोरोना को हरा कर स्वस्थ्य हो गया बस इसी तरह आप भी कोरोना से लड़ने का विश्वास रखे मन मे घबराहट नही आप बिलकुल जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे शरीर रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए योग, व घरेलू औषधि काढ़ा का सेवन करते है आप बिलकुल स्वस्थ है कोरोना से आप लड़ सकते है उसे हरा सकते है जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकले परिवार के साथ रहिए स्वस्थ रहिए नितेश सोनी जिला सह संयोजक बजरंग दल बेमेतरा

Related Articles

Back to top button