गांव गांव में लाउडस्पीकर से कोरोना के विरुद्ध लोगों को जागरूक कर रही दुर्ग पुलिस.
लोगों से कर रहे हैं लॉकडाउन पालन करने की अपील
दुर्ग / पुलिस अधीक्षक दुर्ग प्रशांत ठाकुर के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम. एसडीओपी पाटन आकाश राव गिरिपुंजे के कुशल मार्गदर्शन में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने हेतु लगाए गए लॉक डाउन को सफल बनाने थाना पाटन पुलिस के निरीक्षक शिवानंद तिवारी ने रविवार को अपने काफिले और लाउडस्पीकर द्वारा ग्राम अरसनारा चीचा.फुण्डा .देमार. तुलसी में जन जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान आमजन को भीड़ भाड़ में ना जाने और सदैव मास्क का प्रयोग करने साबुन से हाथ धोने के संबंध में बताया गया और और बेवजह घूमते पाए जाने पर उनके विरूद्ध वैधानिक करवाई करने हेतु हिदायत दिया गया और मास्क वितरण किया गया। दुर्ग पुलिस की इस अभिनव पहल पर आमजन द्वारा इस कार्यवाही की भूरी भूरी प्रशंसा की और लॉकडाउन को सफल बनाने में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने का भरोसा दिलाया।