खास खबरछत्तीसगढ़देश दुनिया
बोड़ला ब्लॉक के ग्राम पंचायत भीरा के आश्रित ग्राम भंडार में गोरेलाल चंद्रवंशी सरपंच भीरा के द्वारा गौठान स्थल पर कराया गया बोर खनन

कवर्धा बोड़ला : 16 मार्च दिन शनिवार को बोड़ला ब्लॉक के ग्राम पंचायत भीरा की आश्रित ग्राम भंडार के गौठान में आज छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री मोहम्मद अकबर भाई जी के आदेश पर एवं नीलकंठ चंद्रवंशी जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कवर्धा एवं पीताम्बर वर्मा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बोड़ला के सहयोग से आज हमारे ग्राम भंडार गौठान में बोर कार्य खनन किया गया जिसे पाकर ग्रामीण बहुत खुश हैं एवं माननीय मंत्री जी को पूरे ग्राम पंचायत भीरा की तरफ से धन्यवाद दिया गया इस अवसर में उपस्थित राजकुमार मेरावी जनपद सदस्य, गोरेलाल चंद्रवंशी सरपंच ग्राम पंचायत भीरा , फूल सिंह मरावी उपसरपंच भीरा ,
लालाराम पटेल पंच , सीताराम मेरावी पंच, राम गोपाल निषाद सचिव, पंचराम पटेल रोजगार सहायक , बाटू धुर्वे एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे.