छत्तीसगढ़

कोरोना की लड़ाई में लांकडाउन समय की मांग है—- विधायक मरवाही डॉ कृष्ण कुमार ध्रुव Lankdown in the Battle of Corona is the need of the hour —- MLA Marwahi Dr. Krishna Kumar Dhruv

*कोरोना की लड़ाई में लांकडाउन समय की मांग है—- विधायक मरवाही डॉ कृष्ण कुमार ध्रुव*

*माननीय मरवाही विधायक डॉ कृष्ण कुमार ध्रुव जी बढ़ते कोरोना केस को देखते हुए गांवो में जा कर लोगों को प्रेरित कर रहे है*
*इसी क्रम में आज ग्राम रटगा पहुँचकर लोगों को मास्क लगने टीका लगने के लिये प्रेरित किये*
*लांकडाउन के संदर्भ में गांव वालों के पूछने पर मरवाही विधायक ने कहाँ की*

*प्रदेशभर में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकारों की तरफ से इससे निपटने की कोशिशें जारी हैं और इसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं। लेकिन इस वक्त हर कोई सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर दे रहा है। इस महामारी से बचने का सबसे कारगर और बड़ा उपाय लॉकडाउन और सामाजिक दूरी ही है*
*जीपीएम जिला में 14 से लांकडाउन है क्योकि अभी ये समय की मांग है कोरोना गांव में पहुँच चुका है हाल फिलहाल ये बेहद महत्वपूर्ण है*
*इस दौरन टीकाकरण होते रहेंगे साथ में जरूरत की चीजें लोगों को मिलता रहेगा किसी को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिये उचित प्रयास शासन प्रशासन करेगी*

Related Articles

Back to top button