छत्तीसगढ़

महासमुंद जिला 14 से पिथौरा 13 से ही लाकडाउन Lockdown from Mahasamund district 14 to Pithora 13

स्वप्निल तिवारी
पिथौरा
महासमुंद जिला 14 से पिथौरा 13 से ही लाकडाउन
पिथौरा – लगातार बढ रहे करोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने जहा पूरा महासमुंद जिला 13 अप्रैल से लाकडाउन् हो रहा है वही पिथौरा 12 अप्रैल से ही होगा लॉकडाउन ।
व्यापारी एकता मंच व व्यापारियों की सहमति से यह निर्णय लिया गया है।प्रशासन की तैयारिया पूर्ण आवश्यक सेवाओं को छोड़कर पूरा नगर व क्षेत्र रहेगा लाक डाउन । नगर पंचायत अध्यक्ष आत्माराम यादव एस डी एम राकेश गोलक्षा एस डी ओ पी पुपलेश पात्रे थाना प्रभारी केशव कोसले ने जनता से की अपील लाकडाऊंन के दौरान घर पर ही रहे ।

Related Articles

Back to top button