छत्तीसगढ़

ग्राम पंचायत रनबोड़ (नवागढ़) में नरसिम्हा युवा संगठन के माध्यम से अवैध रूप से सराब बिक्री होने के वजय से गांव में जनता जागरूक रेली निकाली गई Public awareness rally was taken out in the village, due to illegal sale of liquor through Narasimha youth organization in Gram Panchayat Ranbod (Nawagarh)

ग्राम पंचायत रनबोड़ (नवागढ़) में नरसिम्हा युवा संगठन के माध्यम से अवैध रूप से सराब बिक्री होने के वजय से गांव में जनता जागरूक रेली निकाली गई

 

सबका संदेश न्यूज़ बेमेतरा छत्तीसगढ़
ग्राम पंचायत रनबोड में पिछले विगत वर्षों से अवैध शराब की बिक्री सरेआम किया जा रहा हैं जिसके कारण गांव के युवा हुआ खासतौर से नाबालिक व स्कूली छात्र इसका शिकार हो रहा है जिससे शराब की बुरी लत जकड़ रहा है जिसका बुरा परिणाम भ्रामक हो रहा है जिससे युवाओं ने अपने गांव में एक दिवसीय जनता जागरूक रैली निकाली गई और अपने गांव के मुखिया सरपंच महोदय जी को आवेदन सौंपा और जल्द से जल्द गांव में मुनियादी कराने के लिए बोला और आवश्यकता पड़ने पर सरकारी

कार्रवाई करने की बात कही

सबका संदेश न्यूज़ रिपोर्टर जैतपुरी संबलपुर मारो नवागढ़ बेमेतरा छत्तीसगढ़ देव यादव 9098647395

Related Articles

Back to top button