गोण्डवाना समिति का पारिवारिक मिलन समारोह सम्पन्न हुआ
गोण्डवाना समिति का पारिवारिक मिलन समारोह सम्पन्न हुआ

रिसाली।रिसाली गोण्डवाना समृद्धि समिति का 31 वा वार्षिक पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन गोण्डवाना भवन मरोदा टेंक रिसाली मे लगुर मैदान में रविवार सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू थे।अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार कंगाली ने की। जिन्होंने समाज का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि रिसाली महापौर श्रीमती शशि सिन्हा , कोमल प्रसाद डी. आर. नागवंशी श्रीमती डॉ. यशेश्वरी ध्रुव थी।इस अवसर पर समाज की बालिकाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को रिसाली महापौर श्रीमती शशि सिन्हा ने सम्बोधित किया।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पुरानिक उइके , श्रीराम ध्रुव , सुदर्शन सिंह ठाकुर ,श्रीमती सरिता देवांगन (पार्षद)मन्नूलाल ठाकुर, गजाधर नेताम, खिलावन सिंह ध्रुव, बी.बी. सूर्यवंशी, बी.एस. नेताम बी. एस. ठाकुर , ज्योति ध्रुव,निर्मला कंगाली, सहित अन्य जन शामिल हुए । कार्यक्रम का संचालन राजेश ठाक़ुर ने किया।
सामाजिक पत्रिका का विमोचन सेवानिवित्त का सम्मान हुआ श्री राम ध्रुव , अशोक कुमार कंगाली,सनद राज,कुंवर सिंह ठाकुर,सन्तोष कुमार धृव,सत्तर सिह मण्डावी,परउ राम ठाकुर, समाज की प्रतिभाओं का सममान हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व गृह मंन्त्री ताम्रध्वज साहू ने कहा की संगठन को मजबूत करे, समाज का हित सोचे 31 साल अनवरत कार्य करना बड़ी सफलता है। हमारे देश की मूल आदिवासी सास्कृति है।आदिवासी सस्कृति व आदिवासी समाज की सरलता, सहजता अलग पहचान है।घमंड से कोसो दूर रहते है।आपके गुण को सहेज के रखना जरूरी है।आज का जो वातावरण है।30 ,40 साल के पहले का अनुभव करे।पैर से माड़ी तक अभिवादन आ गया है।शिक्षा हमेशा विन्रमता सिखाती है। बच्चो को सस्कार का शिक्षा दे। हमारे बच्चे आदमी नही बन पा रहे है।समाज के बुराई को दूर करे ।तभी सन्गठन की महत्ता है।राजनीति रिश्ता स्वार्थ का रिश्ता होता है।पारिवारिक रिश्ता ज्यादा अच्छा होता है।युवा वरिष्ठ व बुजुर्ग का सममान करे।अपने अपने समाज के बातों को लिपिबद्ध करना चाहिये