लोग किसी भी अफवाह में ना आये, हर अप्रिय स्थिति से निपटने पुलिस है मुस्तैद
दुर्ग / पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने सह्रदय का परिचय देते हुए दुर्ग जिले में बढते कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जहां एक ओर आम जनता की सुध ली वहीं दूसरी ओर अपने पुलिस महकमें में कार्यरत पुलिस अफसरों और जवानों की भी हौसला अफजाई करते हुए इस कोरोना संकटकाल में उससे बेहतर ढंग से निपटने के लिए उन्होंने आम जनता और पुलिस कर्मियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग कोविड का टीका जरूर लगाये, मास्क पहले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं बिना अतिआवश्यक कार्य के वे घर से न निकले। 6 से 14 अप्रेल तक लग रहे लॉकडाउन में जिला व पुलिस प्रशासन का आम जनता सहयोग करे। किसी भी अफवाह या अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह मुस्तैद हे। श्री ठाकुर ने कहा कि यदि कोई गलत अफवाह फैला रहा है तो लोग तुरंत इसकी सूचन कंट्रोल रूम एवं नजदीक के थानों में दें। लगातार मार्केट क्षेत्रों में पुलिस का पैदल मार्च व माईक से लोगों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्वयं पुलिस कप्तान प्रशांत ठाकुर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव अपने दल बल के साथ लगातार दुर्ग भिलाई के मार्केट का दौरा कर व्यापारियों और आम जनता को कोरोना काल के इस लडाई कोलडने के लिए जागरूक कर रहे हैं। साथ ही शासन प्रशासन के गाईड लाईन का पालन करने उनसे अनुरोध किया जा रहा है। थानों में फरियादी भीड़भाड़ लेकर न पहुंचे हर फरियादी की शिकायत सुनन के लिए थाने के बाहर टेंट लगा दिया गया है। डयूटी अफसर वहां हर फरियादी की शिकायत सुनेगा और यदि अपराध के लायक मामला है तो अपराध भी दर्ज होगा। श्री ठाकुर ने कहा कि दो से अधिक की संख्या में लोग थाने ना आये और साथ ही भीड़भाड बिल्कुल न बढायें। पुलिस कर्मियों को भी उन्हेांने निर्देशित किया है वे हमेशा मास्क और सेनेटाईजर का अत्यधिक इस्तेमाल करे ताकि वे खुद और उनका परिवार सेफ रहेंगे। लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक खासकर युवा घरों से ना निकले और बहुत अतिआवश्यक हो तो घर से निकले। इस बार पुलिस सख्ती से पेश आयेंगी। वजह कोराना का बढता प्रकोप है, इसी कारण लॉकडाउन के पहले से ही पुलिस की पेट्रेलिंग पार्टिया पैदल मार्च कर आमजन मानस व व्यापारियों को शासन की गाईड लाईन वकोरोना के बढते प्रकोप से बचाने के लिए लगातार दुर्ग पुलिस जागरूकता अभियान चलाकर आम जनमानस और व्यापारियों को जागरूक करने का काम कर रही है।
दुर्ग पुलिस पहले भी दे चुकी है मास्क ही ब्रम्हास्त्र है का मन्त्र लोग मर रहे है , कब समझोगे बात कैंपेन का कोरोना के विरुद्ध जंग में योगदान… कोरोना से लडऩे छेड़ा अलग ही मुहीम, 24 घंटे में हो गया वायरल, भिलाई छत्तीसगढ़ के डिज़ाइनों नामक एड एजेंसी, जिसकी शुरुवात अजय कुमार रात्रे और उनकी टीम ने की , मास्क और सोशल डिस्टन्सिंग के नियमो को तोडऩे वालो के खिलाफ चेतावनी भरा कैंपेन चलाया, जिसमे लोग मर रहे है , कब समझोगे बात ” के इर्द गिर्द दिमाग को सोचने पे मजबूर कर देने वाले लाइन लिखे गए है। आइये डालते है एक नजर उन कैंपेन के तस्वीरो में…दुर्ग पुलिस के पूर्व ए एस पी रोहित कुमार झा ने भी अपने फेसबुक पर शेयर की कैंपेन की तस्वीर। ज्ञातव्य हो कि यह टीम लगातार डेढ वर्षो से कोरोना के खिलाफ अलग अलग कैंपेन बनाकर लोगो को जागरूक करने में प्रयत्नरत है।