छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भीषण गर्मी में पानी के लिए कई जगहों पर मची है हाहाकार

लेकिन टेंकर का ड्रायवर दूसरे जगह बेच रहे हैं पानी

भिलाई। निगम के कई क्षेत्रों में इस भीषण गर्मी में हाहाकार मचा हुआ है, लोग पानी के लिए तरस रहे है, लोगों की मांग पर वार्डोँ और मोहल्लों में टेंकर का पानी भेजा जा रहा है लेकिन कई टेंकरों के डायवर बदमाशी करते हुए निर्धारित प्वाईट पर पानी नही पहुंचा कर पांच पांच सौ रूपये में बेच रहे है। इसी प्रकार का एक मामला आज फिर सामने आया है।  यहां एक ठेकेदार का ड्राइवर यह कृत्य कर रहा था। जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पार्षदों ने मोर्चा खोल दिया। ड्राइवर को पकड़ कर जोन कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों के सामने उसका बयान कराया। रिसाली जोन के पार्षदों का कहना है कि लोग पानी के लिए तरस रहे हैं और निगम के पानी को बेचने का काला काम किया जा रहा है।

दरअसल पूरा मामला रिसाली जोन में टेंकरों से पानी सप्लाई के साथ जुड़ा है। स्थानीय पार्षद चुम्मन देशमख ने बताया कि यहां एक ठेकेदार रविंदर भगत ने पानी सप्लाई के लिए आठ टेंकर ठेके पर लगाए हैं। इसके एवज में निगम द्वारा ठेकेदार को भुगतान भी किया जाता है। इन्हीं में एक टेंकर ड्राइवर द्वारा क्षेत्र में टेंकर का पानी बेचा जा रहा था। आधा टेंकर 200 रुपए में और पूरा टेंकर 500 रुपए में दे रहा था। सूचना पर सभी पार्षद पहुंचे और टेंकर ड्राइवर आनंद को पकडक़र निगम के अधिकारियों के समक्ष खड़ा किया गया। इस मामले में ठेकेदार ने अनिभिज्ञाता जताई तो अधिकारियों ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। पार्षदों का आरोप है कि यहां पानी बेचने का खेल जोन के अधिकारियों की मिली भगत से चल रहा है। इसे लेकर सुबह काफी देर तक पार्षदों ने जोन कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन भी किया।

Related Articles

Back to top button