छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के समाज प्रमुखों ने असम में संभाला मोर्चा पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य के नेतृत्व में कर रहे हैं चुनाव प्रचार

छत्तीसगढ़ के समाज प्रमुखों ने असम में संभाला मोर्चा
पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य के नेतृत्व में कर रहे हैं चुनाव प्रचार.
छत्तीसगढ़ की तरह अगर सरकार असम में बनी तो बनेगा सभी समाज के हित में बनेगा बोर्ड .ः चंद्रवंशी

कुंडा प्रदीप रजक

छत्तीसगढ़ में सभी समाज के हित में एक से बढ़कर एक निर्णय हुए हैं जिसमें साहू समाज के हित के लिए तेल घाणी बोर्ड धोबी समाज के हित के लिए रजक कल्याण बोर्ड लोहार समाज के लिए कर्मकार बोर्ड मछुआरा समाज के लिए मछुआ कल्याण बोर्ड जैसे कई अनेक योजना लागू छत्तीसगढ़ में किए गए हैं अगर असम में कांग्रेस के सरकार बनती है तो यह बोर्ड असम में भी लागू किया जाएगा यह बातें समाज प्रमुखों का नेतृत्व कर रहे छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य महेश चंद्रवंशी ने सभी समाज के प्रमुखों के द्वारा आयोजित बैठक में कही उन्होंने छत्तीसगढ़ धोबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूरज निर्मलकर के द्वारा निर्देशित पिछड़ा वर्ग समाज के सदस्यों के द्वारा अपने वाणी का उद्गार किए जा रहे हैं फेसबुक सोशल मीडिया और असम चुनाव में पहुंचे समाज जनों के समक्ष कहे जिसमें प्रमुख रूप से असम राज्य कुर्मी समाज के अध्यक्ष सोहनलाल कुर्मी असम राज्य धोबी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार कनौजिया मुंबई प्रदेश अध्यक्ष रवि उजीर गोहाटी जिला अध्यक्ष धर्मवीर रजक राष्ट्रीय महासचिव असम राज्य प्रभारी सत्यानंद रजक देवान्गन कोसट्टा समाज के अध्यक्ष चितरंजन मैहर अन्य पिछड़ा वर्ग के समाज प्रमुख गण शत्रुघ्न पंसारी मछुआरा समाज के अध्यक्ष भुजबल निषाद सीताराम मानिकपुरी पुनीत दास साहू रामकुमार वर्मा कुलेश्वर प्रसाद वर्मा वीरेंद्र देवान्गन अंबे बघमार देवानंद निर्मलकर उमेश निर्मलकर सतीश रजक बाबूलाल साहू अतुल चंद्रवंशी मोचन चंद्रवंशी राजू चंद्रवंशी अमित अमन पवन दुर्गेश चंद्रवंशी व्यास चंद्राकर सत्येंद्र वर्मा रमेश चक्रधारी उक्त जानकारी निज सहायक अमित पड़वार ने दिया

Related Articles

Back to top button