प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में सत्तर लोगो को लगा प्रथम टीका

।। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में सत्तर लोगो को लगा प्रथम टीका ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
विकासखंड पंडरिया अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्यालय कुंडा में 45 वर्ष से अधिक हो चुके माताओं बहनों एवं पुरुषों को कोरोनावायरस से सुरक्षा हेतु कोरोना का पहला टीका लगा । यहां प्रतिदिन लोगो को टीका लग रहा है, यह सभी लोग क्षेत्र के जागरूक नागरिक है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा के प्रभारी डॉक्टर जेपी चंद्रवंशी के द्वारा शासन के नियमानुसार सूचना जारी किया गया था कि इस केंद्र में जो भी 45 वर्ष से अधिक उम्र के कोरोना वैक्सीन का प्रथम टीका लगवाना चाहते हैं अपना आधार कार्ड का छायाप्रति सहित 11:00 बजे से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित रहे। जिससे नामांकन हेतु अधिकारियों को स्वास्थ्य केंद्र में सुविधा हो सके।
विभाग द्वारा जारी सूचना को मद्दे नजर रखते हुए जागरूक माताएं बहने एवं पुरुष 11:00 बजे के पहले ही लगभग 70 लोग उपस्थित हो चुके थे, जो मास्क , सैनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कर कोरोनावायरस का प्रथम टीका लगवाकर सामान्य महसूस किए, डॉक्टर द्वारा उपस्थित सभी नागरिकों से पूछा गया टीका लगने के पश्चात किसी को असहज महसूस हो तो तुरंत सूचित करें। कोरोनावायरस के प्रथम टीका लगाने में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर जेपी चंद्रवंशी, पीएल बंजारे एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मी बहुत ही सरलता एवं सेवा की भावना से कोरोनावायरस के प्रथम टीका लगाए। एवम् क्षेत्र के आम नागरिकों को टीका लगाकर खुशी महसूस किए। टीका लगवाने वालों में से स्थानीय हरिभूमि संवाददाता बाबूलाल रजक का परिवार, यशवंत चंद्राकर किसान नेता, नकुल पांडेय, डी सी चंद्राकर, सत्रोहन चंद्राकर, कौशल चंद्राकर स्पत्निक, सेवाराम कुर्रे सपत्नीक एवं क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिक शासन की योजना के तहत एवं स्वास्थ्य के सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोरोनावायरस से सुरक्षा हेतु प्रथम टीका लगाकर जागरूक नागरिक होने का परिचय दिया ।।



