छत्तीसगढ़

बिलासपुर-जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा

बिलासपुर-जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा

सबका संदेश
कान्हा तिवारी–

बिलासपुर-जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है।कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने सभी महत्वपूर्ण जगहों पर कोरोना टेस्ट की व्यवस्था की है,बावजूद लोग टेस्ट कराने रुचि नही ले रहे और न कोरोना गाइडलाइंस का पालन कर रहे।बढ़ते कोरोना को लेकर लोग जागरूक नही दिख रहे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड,शहर के चौंक-चौराहों सहित सड़कों और बाजारों में लोग बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का उलंघन करते दिख रहे है,जिले में कोरोना के 313 एक्टिव मरीज हैं और 3 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है इसके बाद भी लोगों में जागरूकता नही आ रही,यही कारण है कि जिले में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।बढ़ते मरीजों की संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग और महापौर रामशरण यादव ने लोगों से सावधानी बरतने,बिना मास्क घर से नही निकलने,भींडभाड़ वाले जगहों पर न जाने और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है।वहीं बुधवार को रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे स्थानीय विधायक शैलेष पाण्डेय के पास लगी भींड ने जिला प्रशासन और महापौर की अपील पर पानी फेर दिया है।

Related Articles

Back to top button